सैयद मोदी ग्रांप्री : श्रीकांत, प्रनॉय, समीर का विजयी आगाज

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 25 जनवरी 2017, 6:31 PM (IST)

लखनऊ। भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत, एच. एस. प्रनॉय और बी. साई. प्रणीत ने बुधवार को सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में विजयी शुरुआत की है। हाल ही में अपने बेहतरीन खेल से सभी की नजरों में आने वाले समीर वर्मा और उनके भाई सौरव ने भी जीत के साथ अपना खाता खोला है। तीसरे वरीय श्रीकांत ने हमवतन लखानी सारंग को 15-21, 21-7, 21-14 से मात दी।

श्रीकांत मैच की अपेक्षित शुरुआत नहीं कर पाए और सारंग ने सभी को चौंकाते हुए पहला गेम 21-15 से अपने नाम कर लिया। लेकिन श्रीकांत ने इसके बाद अपने विश्व स्तरीय खेल का परिचय देते हुए अगले दोनों गेम जीत मुकाबला अपने नाम कर लिया। छठे वरीय प्रनॉय ने एन. वी. एस विजेता को 21-11, 21-9 से हराते हुए दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की की। नौवीं वरीय प्रणीत को भी पहले दौर में जीत हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने भारत के ही आदित्य जोशी को आसान मैच में 21-14, 21-9 से मात दी।

[@ इस मामले में विराट कोहली पर भारी हैं युवराज सिंह, देखें...]

सौरव ने राहुल यादव को 21-11, 21-17 से हराते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया, वहीं समीर को दूसरे दौर में पहुंचने के लिए पूरा मैच नहीं खेलना पड़ा। उनके विपक्षी भारत के ही कार्तिक जिंदल चोट के कारण पहले गेम के बीच से ही रिटायर हो गए। कार्तिक ने जिस समय कोर्ट छोड़ा उस समय वह समीर से 1-5 से पीछे थे।

[@ इस मामले में विराट कोहली पर भारी हैं युवराज सिंह, देखें...]

महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने भी दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है। अश्विनी और रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने हमवतन अनीस कोवसार और वेदापल्ली प्रामादा की जोड़ी को बिना किसी परेशानी के 21-8, 21-3 से एकतरफा मुकाबले में मात दी।

[@ स्टुअर्ट ब्रॉड की विश्व एकादश में सिर्फ एक भारतीय, देखें...]

पुरुष युगल में मनु अत्री और सुमित रेड्डी की तीसरी वरीय जोड़ी ने भी जीत के साथ आगाज किया है। भारतीय जोड़ी ने सिंगापुर की योंग केई टैरी ही और कीन हिन लोह की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 15-21, 25-23, 21-14 से मात दी।

पहला गेम हारने के बाद दूसरे गेम में भी भारतीय जोड़ी को मुश्किल का सामना करना पड़ा। लेकिन घर में खेल रहे मुन और सुमित ने दर्शकों को निराश नहीं किया और अंतत: मुकाबला 25-23 से जीता। तीसरे गेम में भारतीय जोड़ी को कोई परेशानी नहीं हुई और 21-14 से गेम अगले दौर में प्रवेश कर लिया।

(IANS)

[@ इस मामले में पांचवें स्थान पर आई कोहली-जाधव की जोडी]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]