दो बाइकों की टक्कर के बाद लाठी-भाटा जंग, करीब एक दर्जन घायल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 25 जनवरी 2017, 3:41 PM (IST)

बिजनौर। नगीना इलाके में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर के बाद दो पक्षों में जमकर लाठी डन्डे चले। जिसमें दोनों पक्षों के एक युवती सहित नौ लोग घायल हो गये। घटना से क्षुब्द्ध ग्रामीणों ने नगीना बढापुर मार्ग पर जाम लगा दिया। जहां से युवती सहित पांच लोगों को गंभीर हालत में बिजनौर रैफर कर दिया गया। नगीना के मौहल्ला चौधराना निवासी अकील अहमद बाइक पर बर्तनों की फेरी लगाकर व्यवसाय करता है। जैसे ही वह नगीना से दो कि.मी. दूर ग्राम नंदपुर के पास पहुंचा तो सामने से आ रही एक अज्ञात बाइक से उसकी टक्कर हो गयी। जिसमें दोनो को मामूली चोटें लग गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अज्ञात बाइक सवार का गांव के ही एक डॉक्टर से इलाज करा कर भेज दिया।


अकील अहमद बाइक सवार को अपनी बाइक में हुए नुकसान की भरपाई तक नहीं जाने देना चाहता था। इसलिये उसने फोन कर घटना की सूचना अपने परिजनों को दी। कुछ ही देर में अकील अहमद के परिजन बड़ी संख्या में एकत्र होकर ग्राम नंदपुर पहुंच गये। लेकिन तब तक अज्ञात बाइक सवार मौके से फरार हो चुका था। इससे गुस्साए परिजनों की मौके पर मौजूद ग्रामीणों से नोक-झोंक हो गई।

इस दौरान काफी ग्रामीण मौके पर जमा हो गये। नोक झोंक इतनी बढ़ी कि दोनो पक्षों की ओर से जमकर लाठी डन्डे चले जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। इस घटना से क्षुब्द्ध होकर ग्रामीणों ने नगीना नंदपुर मार्ग पर जाम लगा दिया।

[@ UP ELECTION: पश्चिमी उप्र से निकलेगी जीत की राह]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]