29 साल के हुए चेतेश्वर पुजारा, ये हैं टॉप-10 पारियां

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 25 जनवरी 2017, 3:24 PM (IST)

नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से भारतीय टेस्ट टीम में मध्यक्रम बल्लेबाजी की रीढ़ बन चुके दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा बुधवार (25 जनवरी) को 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। पुजारा का जन्म गुजरात के राजकोट शहर में हुआ था। पुजारा ने अंडर-14 क्रिकेट में तिहरा और अंडर-19 में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जमाकर बता दिया था कि उनमें टीम इंडिया के लिए खेलना का माद्दा है।

पुजारा को वर्ष 2005 में पहला प्रथम श्रेणी मैच खेलने का मौका मिला। इसके बाद वे घरेलू क्रिकेट में लगातार रनों की झड़ी लगाते रहे और पांच साल के इंतजार के बाद वर्ष 2010 में उनका चयन भारतीय टीम में कर लिया गया। राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद पुजारा नं.3 (वन डाउन) पर कप्तान की पहली पसंद बन गए। साल 2011 में घुटने की चोट के कारण वे टीम से बाहर हो गए, लेकिन उन्होंने एक के बाद एक तीन देशों के खिलाफ शतक लगाकर अपनी वापसी का जश्न मनाया।

इसी क्रम में पुजारा भारत की ओर से सबसे कम टेस्ट में 1000 रन पूरे करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए। पुजारा को साल 2014 में विदेशी धरती पर संघर्ष करना पड़ा, लेकिन वे 2015 में श्रीलंका दौरे पर लय हासिल करने में सफल रहे। पुजारा ने अब तक 43 टेस्ट में 49.33 के औसत से 11 अर्धशतक व 10 शतकों की बदौलत 3256 रन बनाए हैं।

पुजारा के पांच वनडे में 51 रन हैं। एक दिन पहले ही पुजारा की कप्तानी में शेष भारत ने रणजी चैंपियन गुजरात को हराकर ईरानी कप जीता था। पुजारा के पिता अरविंद पुजारा भी सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं। पुजारा 13 फरवरी 2013 को पूजा पाबरी के साथ विवाह बंधन में बंध गए थे।

अब हम देखेंगे चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करिअर के सभी 10 शतक :-

[@ इस मामले में पांचवें स्थान पर आई कोहली-जाधव की जोडी]

1

टेस्ट कब से शुरू : 23 अगस्त 2012
कहां : हैदराबाद
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
पारी का विवरण : 159 रन, 306 गेंद, 19 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत पारी और 115 रन से जीता


[@ शाकिब अल हसन बने नं.1 बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10]

2

टेस्ट कब से शुरू : 15 नवंबर 2012
कहां : अहमदाबाद
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : नाबाद 206 रन, 389 गेंद, 21 चौके
नतीजा : भारत 9 विकेट से जीता


[@ मैथ्यू हेडन के नाम है सबसे बडा स्कोर, देखें टॉप-10]

3

टेस्ट कब से शुरू : 23 नवंबर 2012
कहां : मुंबई
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 135 रन, 350 गेंद, 12 चौके
नतीजा : इंग्लैंड 10 विकेट से जीता


[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

4

टेस्ट कब से शुरू : 2 मार्च 2013
कहां : हैदराबाद
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 204 रन, 341 गेंद, 30 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत पारी और 135 रन से जीता


[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

5

टेस्ट कब से शुरू : 14 नवंबर 2013
कहां : मुंबई
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : 113 रन, 167 गेंद, 12 चौके
नतीजा : भारत पारी और 126 रन से जीता


[@ इस दिग्गज को पछाड पहले स्थान पर आए कोहली, ये हैं टॉप-10]

6

टेस्ट कब से शुरू : 18 दिसंबर 2013
कहां : जोहानसबर्ग
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : 153 रन, 270 गेंद, 21 चौके
नतीजा : ड्रा


[@ ये हैं ‘द वॉल’ राहुल द्रविड की 10 लाजवाब पारियां जिनमें...]

7

टेस्ट कब से शुरू : 28 अगस्त 2015
कहां : कोलंबो
विरुद्ध : श्रीलंका
पारी का विवरण : नाबाद 145 रन, 289 गेंद, 14 चौके
नतीजा : भारत 117 रन से जीता


[@ धोनी ने T20 और वनडे में कप्तानी से इन 10 रिकॉर्ड में मचाई धूम]

8

टेस्ट कब से शुरू : 8 अक्टूबर 2016
कहां : इंदौर
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
पारी का विवरण : नाबाद 101 रन, 148 गेंद, 9 चौके
नतीजा : भारत 321 रन से जीता


[@ धोनी ने T20 और वनडे में कप्तानी से इन 10 रिकॉर्ड में मचाई धूम]

9

टेस्ट कब से शुरू : 9 नवंबर 2016
कहां : राजकोट
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 124 रन, 206 गेंद, 17 चौके
नतीजा : ड्रा


[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

10

टेस्ट कब से शुरू : 17 नवंबर 2016
कहां : विशाखापट्टनम
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 119 रन, 204 गेंद, 12 चौके, 2 छक्के
नतीजा : भारत 246 रन से जीता

[@ इस मामले में महेला जयवर्धने नं.1, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]