सैयद मोदी ग्रांप्री : सायना हटीं, सिंधु पर दारोमदार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 25 जनवरी 2017, 12:11 PM (IST)

लखनऊ। दो बार की चैम्पियन देश की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने इस वर्ष सैयद मोदी ग्रांप्री गोल्ड से नाम वापस ले लिया है और अब उनकी अनुपस्थिति में ओलम्पिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु पर भारत को खिताब दिलाने की जिम्मेदारी होगी। वहीं पुरुष एकल वर्ग में मौजूदा चैम्पियन देश के शीर्ष वरीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत खिताब बचाने उतरेंगे।

सैयद मोदी ग्रांप्री टूर्नामेंट यहां बुधवार से शुरू हो रहा है। बीते वर्ष रियो ओलम्पिक में रजत पदक जीतने के बाद से सिंधु लगातार शानदार फॉर्म में चल रही हैं। उल्लेखनीय है कि विश्व वरीयता में शीर्ष-20 खिलाडिय़ों में सिंधु अकेली प्रतिभागी हैं और उन्हें शीर्ष वरीयता दी गई है।

शीर्ष खिलाडिय़ों की गैरमौजूदगी में सिंधु का खिताब पर दावा काफी मजबूत माना जा रहा है। सिंधु ने हाल ही में चीन ओपन प्रीमियर अपने नाम करते हुए करिअर का पहला सुपरसीरीज खिताब जीता और उसके बाद वे हांगकांग ओपन के भी फाइनल तक पहुंचीं।

[@ इस मामले में पांचवें स्थान पर आई कोहली-जाधव की जोडी]

बीते वर्ष के आखिरी मेजर टूर्नामेंट बीडब्ल्यूएफ सुपरसीरीज फाइनल्स में भी सिंधु पहली बार प्रवेश हासिल करने में कामयाब रहीं। सिंधु के सामने 23वीं विश्व वरीयता प्राप्त स्पेन की बीरिट्ज कोराल्लेस और इंडोनेशिया तिकड़ी- फित्रियानी फित्रियानी, दिनार द्याह आयुस्टाइन और हैना रमादिनी की मुख्य चुनौती रहेगी। सिंधु हमवतन अनुरा प्रभुदेसाई के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेंगी।

[@ इस दिग्गज को पछाड पहले स्थान पर आए कोहली, ये हैं टॉप-10]

टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले कई वरीय खिलाडिय़ों ने नाम वापस ले लिए हैं, जिनमें सायना के अलावा पुरुष एकल वर्ग के शीर्ष वरीय थाइलैंड के तानोंगसाक सेनसोमबुनसूक, चौथे वरीय भारत के अजय जयराम तथा 14वीं वरीयता प्राप्त पारुपल्ली कश्यप शामिल हैं। महिला एकल वर्ग से सातवीं वरीय जी. ऋत्विका शिवानी ने भी नाम वापस ले लिया है।

[@ हाशिम अमला का टेस्ट में ‘शतक’, ये हैं टॉप-10 क्रिकेटर]

सेनसोमबुनसूक के नाम वापस लेने के बाद किदांबी श्रीकांत के सामने 14वीं विश्व वरीयता प्राप्त डेनमार्क के हैंज क्रिस्टियन विटिंघस ही सबसे बड़ी चुनौती होंगे। श्रीकांत हमवतन लखानी सारंग के खिलाफ टूर्नामेंट का आगाज करेंगे। पुरुष एकल वर्ग में अन्य भारतीय दावेदारों में एच. एस. प्रनॉय, समीर वर्मा और बी. साई प्रणीत शामिल हैं।

[@ इस दिग्गज को पछाड पहले स्थान पर आए कोहली, ये हैं टॉप-10]

महिला युगल वर्ग में अश्विनी पोनप्पा, एन. सिक्की रेड्डी के साथ उतरेंगी। पहले राउंड में पोनप्पा-रेड्डी का मुकाबला हमवतन जे. अनीस कौसर और वेदापल्ली प्रमादा की जोड़ी से होगा। पुरुष युगल वर्ग में मनु अत्री और सुमीत रेड्डी की जोड़ी को तीसरी वरीयता दी गई है।

(IANS)

[@ ये हैं ‘द वॉल’ राहुल द्रविड की 10 लाजवाब पारियां जिनमें...]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]