आंदोलन के लिए जाटों ने प्रारंभ की तैयारी, खेत में बनाया मैदान

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 25 जनवरी 2017, 11:09 AM (IST)

रोहतक। अखिल जाट संघर्ष समिति की ओर से 27 जनवरी से प्रस्तावित आंदोलन को लेकर जहां सरकार अलर्ट पर है। वहीं दूसरी ओर आंदोलनकारियों ने भी तैयारियां प्रारंभ कर दी है। रोहतक जिले के जसिया गांव में धरने के लिए एनएच 71 पर कान्ही मोड के नजदीक एक एकड़ भूमि पर मैदान बनाया गया है। जानकारी के अनुसार यह मैदान कच्ची फसल काटकर बनाया गया है। मैदान में मिट्टी डालकर टैंट लगाए जाने का काम 27 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार यह खेत किसान सोमवीर नाम के किसान है। जिसे मुआवजा देने का भी प्रयास किया गया लेकिन उसने मना कर दिया। वहीं आंदोलन को देखते हुए सरकार हाई अलट पर है। मंगलवार को सीएम मनोहर लाल ने केबिनेट की औपचारिक बैठक की व हालात पर चर्चा भी की गई।

[@ सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]