पंजाब को खुशहाल करने के लिए केप्टन अमरिन्दर सिंह के “नौ नुक्ते”

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 24 जनवरी 2017, 5:11 PM (IST)

अमृतसर। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के खुशहाल दिनों को वापस लाने के लिए एक खाका तैयार किया है। कैप्टन ने राज्य के हर क्षेत्र और हर वर्ग के लोगों कि अाकांक्षओं को ध्यान में रखते हुए नौ बिंदुओं का एक एजेंडा “नौ नुक्ते” नाम से तैयार किया है।

ये है केप्टन के नौ वायदे

1. बीते 10 सालों में पंजाब के युवाओं में बेरोज़गारी बढ़ गई है, बेरोज़गारी से हताश नौजवान नशे की ओर खिंचा जा रहा है। कैप्टेन की कमिटमेंट है कि सरकार बनते ही हर घर में 18-35साल के एक बेरोजगार नौजवान को नौकरी दी जाएगी और नौकरी न मिलने तक हर महीने 2500 रूपए का बेरोज़गारी भत्ता दिया जाएगा| कैप्टेन दा नुक्ता: “कैप्टेन ने सौं चक्की, हर घर इक्क नौकरी पक्की”

2. कांग्रेस की सर्कार ने खाद्य सुरक्षा कानून लागु कर गरीबों के लिए आटा दाल सुनिश्चित करवाया इस बार आटा दाल स्कीम में चाय और चीनी जोड़ी जाएगी और सस्ती रोटी स्कीम के ज़रिये 5 रूपए में भर पेट भोजन मिलेगा| कैप्टेन दा नुक्ता: “5 रूपए में भर पेट भोजन”

3. आज के डिजिटल युग में पंजाब का नौजवान दुनिया से डिजिटली जुड़ सके और अपने लिये अवसर खुद तलाशे इसलिए कैप्टेन की कमिटमेंट है कि सरकार बनते ही 18-35 साल के बीच के 10वीं पास युवाओं को मुफ़्त स्मार्ट फ़ोन दिया जाएगा | ये ही नहीं, इसके साथ मिलेगा एक साल के लिए मुफ़्त कालिंग और 3G डाटा| कैप्टेन दा नुक्ता: “कैप्टेन स्मार्ट कनेक्ट स्कीम”

[@ Punjab election- इस विधानसभा में नहीं पहुंची अभी तक 50 महिला विधायक भी ]

4. पिछले 10 सालों में उद्योग पंजाब छोर के जा चूका है इसका एक मुख्य कारण है बिजली के मेहेंगे दाम| कैप्टेन की कमिटमेंट है सरकार बनते ही किसानों की बिजली तो मुफ़्त रहेगी ही और व्यापार व उद्योग के लिए बिजली का दर होगा 5 रूपए प्रति यूनिट| कैप्टेन दा नुक्ता: “व्यापर अते उद्योग लई 5 रूपए विच बिजली”

5. बादल राज के चलते पंजाब में नशे का अँधा व्यापर हो रहा है जिसने पंजाब की एक पूरी पीढ़ी को बर्बाद कर दिया है| कैप्टेन की कमिटमेंट है की सरकार बनते ही सिर्फ 4 हफ़्तों में पंजाब से नशे को जड़ से ख़तम करेंगे और नशा पीड़ितों का मुफ़्त में इलाज कराएँगे| कैप्टेन दा नुक्ता: “4 हफ्तेयाँ विच पंजाब तों नशा ख़तम

6. कैप्टेन की सरकार में समाज के सबसे दुर्बल व्यक्ति को आर्थिक तौर पर कठिनाई न हो इसलिए कैप्टेन की कमिटमेंट है की सरकार बनते ही बुज़ुर्गों,विधवाओं और विकलांगों की पेंशन की राशी बढ़ा कर 2500 रूपए कर दी जाएगी और लडकियों के विवाह के लिए “शगुन” स्कीम के तहत मिलेंगे 51000रूपए| कैप्टेन दा नुक्ता: “पेंशन अते शगुन स्कीम में वादा”

7. गरीबों के नाम पर संपत्ति बने और उनके पास रहने के लिए खुद की छत हो इसलिए कैप्टेन की कमिटमेंट है कि गरीब व बेघर व्यक्तियों को 5मरला प्लाट और घर बनाने के लिए 1 लाख रूपए की राशी मुहैया कराइ जाएगी| कैप्टेन दा नुक्ता: “कैप्टेन दा एलान, हर गरीब नु मकान”


[@ Punjab election : चुनाव आयोग डाल-डाल, प्रत्याशी पात-पात]

8. महिलाओं को नौकरियों एवं शैक्षिक संस्थानों और सरकारी पट्टे में 33% आरक्षण मिलेगा| कैप्टेन दा नुक्ता: “औरतां लई 33% रिज़र्वेशन”

9. किसानों और खेत मजदूरों के कर्ज़े माफ़ कर दिए जाएंगे और ज़मीन की कुर्की पर भी रोक लगा दि जाएगी: " कर्ज़ा कुर्की ख़तम, फसल दी पूरी रकम

कैप्टन अमरिंदर की यह व्यापक रणनीति पंजाब के लोगों की समस्याओं को हल करने और पजांब के खुशहाल व गौरवपूर्ण दिनों कि पुनर्वापसी के मद्देनजर है।

पंजाब की अर्थव्यवस्था के समग्र विकास के लिए कैप्टन के नौ वायदों के अतंर्गत मुख्यरूप से उद्योगों का विकास, जनसांख्यकी लाभांश सुनिश्चित करने के लिए निवेश, किसानों का सशक्तिकरण और साथ ही उद्योगपतियों को उचित दरों पर संशाधन मुहैया कराकर पंजाब में उद्योगों को आकर्षित करना कैप्टन का लक्ष्य होगा।

अच्छे और संपन्न वातावरण उपलब्ध्य कराकर कैप्टन ने पंजाब के युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया है, रोजगार नही मिलने तक 2500 रूपए प्रतिमाह की दर से बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। चूंकि यह डीजिटल इंडिया का युग है इसलिए पंजाब के युवाओं को डीजिटली सशक्त करने के लिए फ्री डेटा व फ्री कॉलिंग की सुविधायुक्त एक स्मार्टफोन देने का वायदा किया है। कर्ज में डूबे किसानों व मजदूरों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कर्जमाफी भी किया जाएगा।

कैप्टन के ये नौ नुक्ते राज्य के विकास को प्रभावित किए बिना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए मददगार होगा। इसे सुनिश्चित करने के लिए फ्री चाय व चीनी प्रदान करने वाली आटा दाल योजना के अलावा हर जिले और ब्लॉक में सामुदायिक रसोई के माध्यम से पांच रूपए में भर पेट खाना दिया जाएगा। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं व दिब्यांग जनों की पेंशन बढ़ाकर 2500 रूपए प्रतिमाह किया जाएगा। पांच लाख गरीब परिवारों को आवास प्रदान कराने के लिए 5 मार्ला प्लॉट और घर बनाने के लिए एक लाख रूपए की आर्थिक मदद की जाएगी।

महिलाओं की सशक्तिकरण का विशेष ध्यान रखते हुए सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण दिया जाएगा।

कैप्टन ने पंजाब के “नौ नुक्ते” “पंजाब दा कैप्टन” फेसबुक पेज व अपने ट्विटर हैंडल (@Capt.Amarinder Singh) पर जारी किया है।

[@ पंजाब की चुनावी लड़ाई में कौन किससे आगे?]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]