डेविड वार्नर का सिडनी में छठा शतक, देखें टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 22 जनवरी 2017, 5:02 PM (IST)

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर सीरीज के चौथे वनडे में लाजवाब शतक लगाया। वार्नर ने 119 गेंदों पर 11 चौकों व दो छक्कों की मदद से 130 रन बनाए। यह वार्नर का सिडनी में छठा शतक है। एक बल्लेबाज ही उनसे आगे है।

अब हम नजर डालेंगे सिडनी में तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में मिलाकर सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले 9 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-

[@ धोनी ने T20 और वनडे में कप्तानी से इन 10 रिकॉर्ड में मचाई धूम]

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

मैच : 60
रन : 2853
औसत : 46.01
टॉप स्कोर : 207 रन
अर्धशतक : 12
शतक : 8

[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

[@ भारत का सबसे बड़ा सेल अमेज़न पे !! अपने पसंद के सामान पर पाए 70% तक का डिस्काउंट और साथ में पाए 15% अधिक कैशबैक अपने बैंक अकाउंट में]

ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया)

मैच : 37
रन : 1857
औसत : 48.86
टॉप स्कोर : 204 रन
अर्धशतक : 8
शतक : 5


[@ मैथ्यू हेडन के नाम है सबसे बडा स्कोर, देखें टॉप-10]

मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)

मैच : 28
रन : 1640
औसत : 49.69
टॉप स्कोर : 126 रन
अर्धशतक : 7
शतक : 5


[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

डेविड बून (ऑस्ट्रेलिया)

मैच : 41
रन : 2117
औसत : 47.04
टॉप स्कोर : नाबाद 184 रन
अर्धशतक : 14
शतक : 4


[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)

मैच : 44
रन : 1938
औसत : 43.06
टॉप स्कोर : 133 रन
अर्धशतक : 12
शतक : 4


[@ शाकिब अल हसन बने नं.1 बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10]

वॉली हैमंड (इंग्लैंड)

मैच : 5
रन : 808
औसत : 161.60
टॉप स्कोर : 251 रन
अर्धशतक : 1
शतक : 4


[@ इस मामले में महेला जयवर्धने नं.1, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज]

वीवीएस लक्ष्मण (भारत)

मैच : 7
रन : 662
औसत : 73.55
टॉप स्कोर : 178 रन
अर्धशतक : 1
शतक : 4


[@ शाकिब अल हसन बने नं.1 बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10]

स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

मैच : 17
रन : 1046
औसत : 61.52
टॉप स्कोर : 164 रन
अर्धशतक : 5
शतक : 4


[@ जडेजा-अश्विन में से कोई भी बन सकता है नं.1, देखें टॉप-10 गेंदबाज]

सचिन तेंदुलकर (भारत)

मैच : 13
रन : 1100
औसत : 100.00
टॉप स्कोर : नाबाद 241 रन
अर्धशतक : 4
शतक : 4

[@ ये हैं ‘द वॉल’ राहुल द्रविड की 10 लाजवाब पारियां जिनमें...]