11 फरवरी को द्विमासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 22 जनवरी 2017, 4:17 PM (IST)

हाथरस। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हाथरस के तत्वावधान में आगामी 11 फरवरी को दीवानी न्यायालय में द्विमासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय एवं नोडल अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्ला रक्खे खां के अनुसार प्रस्तावित द्धिमासिक राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक मामले, धारा-138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम, बसूली वाद आदि (लंबित एवं प्रि-लिटिगेशन मामले) संबंधित प्रकरणों के साथ-साथ सभी सुलह योग्य आपराधिक वादों, सिविल वादों, भूमि अधिग्रहण वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर के वाद, पारिवारिक वादों, स्टाम्प वादों, उपभोक्ता फोरम वादों, राजस्व वादों, चकबंदी वादों, श्रम मामलों, नगर पालिका टैक्स बसूली मामलों, विद्युत अधिनियम के अन्तर्गत सुलह योग्य वाद, अन्तिम रिपोर्ट धारा 446 द.प्र.सं. संबंधी मामले, पब्लिक प्रिविसेज एक्ट संबंधी विवादों सहित कई तरह के मामलों का निस्तारण किया जाएगा।

[@ वरमाला के समय दुल्हा फरार, वधु पक्ष ने वर पक्ष को बनाया बंधक]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]