...और टोटके से दूर हो गया जानवरों का रोग!

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 22 जनवरी 2017, 4:21 PM (IST)

राजसमंद। गलवा पंचायत के काबरी गांव में लोग अपने पशुओं की बीमारी दूर करने के लिए टोने-टोटके करने लगे हैं। लोगों का दावा है कि उनके द्वारा किया गया टोटका गांव के सभी पशुओं के लिए वरदान साबित हो रहा है।

लोगों का कहना है कि हर समय मवेशियों में खुरपका व मुंहपका रोग होने से मवेशी चारा नहीं खा पा रहे थे। करीब ढाई साल पहले किए गए टोटका के बाद अब मोहल्ले के लोग गायों-भैंसों में होने वाले इन रोगों से निजात पा रहे हैं। किसी भी जानवर में ये रोग होने पर उसे इस टोटके के नीचे होकर निकाला जाता है और वह स्वस्थ हो जाता है।

मोहल्ले के शंकरलाल जाट ने बताया मवेशियों में हर साल खुरपका-मुंहपका रोग होने से किसान परेशान थे। करीब ढाई वर्ष पहले उनके गांव में आए भोपा ने रास्ते में दोनों तरफ रस्सी बांध कर उस पर बीच में सिंदूर लगी मिट्टी की ढाकणी बांध कर लटकाने की सलाह दी। लोगों ने उनके बताए अनुसार किया और टोटके के नीचे से निकलवे वाले मवेशियों को रोग से छुटकारा मिलने लगा। करीब ढाई साल से पशुओं को इन रोगों से मुक्ति मिलने लगी है। यह बात पता चलने पर आसपास के गांव के लोग भी इसके बारे में सलाह लेने गांव में आने लगे हैं।
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

[@ दुनिया की ये ‘डेथ सेंटर’ जेलें जहां एक-दूसरे को मारकर खा जाते हैं कैदी]