बारिश से धान की बोरियां पानी में भीगी, किसान हुए परेशान

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 22 जनवरी 2017, 1:46 PM (IST)

फतेहाबाद । जिले में शनिवार रात हुई बारिश के कारण मंडी पड़ी धान की बोरियां भीग गई। इससे किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। किसानों का कहना है कि तिरपाल की व्यवस्था नहीं होने के चलते धान की ढेरियां और बोरियां पूरी तरह से पानी मे भीग गई जिन व्यापारियों की ओर से धान की खरीद कर ली गई थी उन्हे भी आर्थिक हानि उठानी पडी वही मंडी मे धान को बेचने के लिए आए किसान की फसल भी बारिश के कारण खराब हुई। अब धान के सूखने तक उसकी खरी नही हो पाएगी और दाम भी कम मिलेगें। किसानो ने बताया कि मार्किट कमेटी की तरफ से फसल बेचने के एवज में टैक्स तो काट लिया जाता है लेकिन मंडी मे मूलभूत सुविधांए नहीं दी जा रही हैं । किसानों का कहना है कि अगर कमेटी की तरफ से अगर बारिश से फसल के बचाव के लिए तिरपाल उपलब्ध करवा दी जाती तो उनकी फसल खराब नही होती।

[@ बच्चा मंदबुद्धि, मां मजबूर, बचपन जंजीर में बंधा ]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]