मुलायम, शिवपाल के बिना जारी हुआ सपा का घोषणा पत्र

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 22 जनवरी 2017, 12:44 PM (IST)

लखनऊ। अखिलेश यादव ने आज समाजवादी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव मंच पर मौजूद नहीं थे। मुलायम सिंह को लेेने के लिए आजम खान गए भी लेकिन मुलायम वहां नहीं गए। माना जा रहा है कि टिकटों को लेकर मुलायम सिंह वहां नहीं गए। साथ ही चाचा शिवपाल भी इस कार्यक्रम से दूर रहे। घोषणा पत्र जारी होने के मौके पर अखिलेश की पत्नी डिंपल भी मौजूद थी। घोषणा पत्र जारी होने के मौके पर अखिलेश के साथ मुलायम का मौजूद ना रहना कई सवाल खडे कर रहा है।

ज्ञातव्य है कि सपा की लिस्ट में शिवपाल यादव को तो टिकट दिया गया है लेकिन उनके बेटे का टिकट काट दिया गया। साथ ही कुछ अन्य नेताओं के टिकट काटे जाने से भी मुलायम नाराज बताए जा रहे हैं। पहले घोषणा पत्र जारी करने का समय 11 बजे रखा गया था। मुलायम को भी इस समारोह में आने था लेकिन वे नहीं पहुंचे। काफी देर तक मुलायम का इतंजार भी किया गया। जब मुलायम नहीं पहुंचे तो अखिलेश ने 11.45 पर घोषणा पत्र जारी किया।

क्या है घोषणा पत्र में:


[@ इस पानी को पीओगे तो उतर जाएगा जहर]

अखिलेश ने कहा कि हमने 2012 के घोषणा पत्र को गंभीरता से लागू किया। अब इससे आगे बढकर काम करेंगे। कन्या विद्याधन, एम्बुलेंस 108, 102, और लोहिया ग्राम योजना को आगे बढाया जाएगा। समाजवादी किसान कोष से किसानों की समस्याएं दूर होगी। समाजवादी लैपटॉप से कैशलैस व्यवस्था आगे बढेगी।

शहरों की ट्रैफिक समस्या दूर की जाएगी। पशुओं के इलाज के लिए भी 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था। मजूदरों को रियायती दरों पर मिड डे मील। कुपोषित बच्चों को हर माह 1 लीटर घी और एक डिब्बा दूध पाउडर। 1 करोड लोगों को महीने में 1000 रुपए पेंशन, महिलाओं को किराए में छूट।

[@ यहां मरने के बाद भी होती है शादी, मंडप में दूल्हा-दुल्हन...]

[@ भारत का सबसे बड़ा सेल अमेज़न पे !! अपने पसंद के सामान पर पाए 70% तक का डिस्काउंट और साथ में पाए 15% अधिक कैशबैक अपने बैंक अकाउंट में]