समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों के लिए कितना काम किया!

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 22 जनवरी 2017, 12:30 PM (IST)

अर्नव मिश्रा। 2012 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी ने जो वादे किए थे, उन वादों को पूरे करने के लिए पार्टी ने बेहतरीन तरीके से काम किया है। एक नज़र डालते है मुस्लिम समाज के लिए किए गए कार्यों पर...1. मुअल्लिमीने ऊर्दू यानि ऊर्दू के शिक्षकों की भर्ती, 5500 ऊर्दू शिक्षकों की भर्ती, 4000 ऊर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चालू।2. यूपी की सरकारी स्कीम में 20 फीसदी कोटा मुस्लिमों के लिए आरक्षित, यूपी की 66 योजनाओं में मुस्लिमों को 20 प्रतिशत आरक्षण।3. समाजवादी महिला पेंशन के 55 लाख लाभार्थियों में 25% लाभार्थी मुस्लिम महिलाएं।4. यूपी में लगभग 10,000 क्रबिस्तानों की चारदीवारी बनवाई। 5. मदरसा अध्यापकों के लिए नई सेवा नियमावली लागू की, जिसके तहत सरकारी अध्यापक के बराबर सारी सुविधाएं मिलने लगी।
6. मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में 20 ज़िलों में मॉडल इंटर कॉलेज बनवाने का काम जारी है। अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, गाज़ियाबाद, मेरठ, बागपत, बहराइच, पीलीभीत, गोंडा समेत 20 ज़िलों काम जारी है।
7. 2015 में लखनऊ में रफीक उल मुल्क मुलायम सिंह आईएएस स्टडी सेंटर खोला, इस सेंटर में पहले बैच के 39 मुस्लिम छात्रों में से 28 को सरकारी नौकरी मिली।
8. हथकरघा बुनकरों के लिए समाजवादी हथकरघा बुनकर पेंशन स्कीम की शुरूआत, एक साल में बुनकरों को 6,000 रूपये की पेंशन।
9. लखनऊ के हुसैनाबाद और आगरा के ताजगंज का सौन्दर्यीकरण, आगरा में मुगल म्यूज़ियम का निर्माण कार्य जारी।
10. जुलाई 2012 में अखिलेश यादव ने लखनऊ की कांशीराम उर्दू अरबी फारसी यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर ख़्वाज़ा मोईनुद्दीन चिश्ती यूनिवर्सिटी कर दिया।
11. अखिलेश यादव ने फरवरी 2014 में सहारनपुर के मेडिकल कॉलेज का नाम स्वतंत्रता सेनानी मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज कर दिया।
12. कुल 18 लाख लैपटॉप बांटे, जिसमें 2 लाख मुस्लिम छात्राओं और सवा लाख मुस्लिम छात्रों को लैपटॉप दिए।
13. अब तक अखिलेश द्वारा 187 लोगों को यश भारती दिया गया है, जिसमें 47 से ज़्यादा मुस्लिमों को यश भारती मिला।
14. समाजवादी किसान बीमा योजना का ब्रांड एम्बेस्डर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बनाया गया।
15. अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में 5,000 बेगुनाहों की जेल से रिहाई कराई।
16. उर्दू अकादमी का बजट बढ़ाकर दोगुना किया, उर्दू अकादमी के कार्यक्रमों में अखिलेश यादव 9 बार जा चुके हैं, 235 करोड़ का बजट था, जिसको अब 470 करोड़ कर दिया गया है।
17. गाज़ियाबाद में हज़ हाऊस का लोकार्पण किया, जहां हज यात्रियों को सहूलियत दी जाती है, इसके अलावा आईएएस अकादमी के रूप में भी ये हज़ हाऊस काम करेगी।
18. एकेटीयू यूनिवर्सिटी का नाम पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी किया।
19. रामपुर में मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी का उद्घाटन और विशेष मदद।
20. लखनऊ की टीले वाली मस्जिद के प्रांगण का 10 करोड़ की लागत से सौन्दर्यीकरण।

[@ यहां मरने के बाद भी होती है शादी, मंडप में दूल्हा-दुल्हन...]


21. 41,225 गरीब मुस्लिम बेटियों को साल 2016 में 20-20 हज़ार की आर्थिक मदद शादियों के लिए दी गई।
22. 2012-13, 2013-14 में हमारी बेटी उसका कल योजना अखिलेश यादव ने लांच की, जिसके तहत गरीब मुस्लिमों बेटियों को शिक्षा के लिए 30,000 रूपये की आर्थिक मदद, 2012-13 में 82,916 बेटियों को और 2013-14 में 1,58,853 बेटियों को आर्थिक मदद।
23. गोमती रिवर फ्रंट के स्टेडियम का नाम टेनिस के बड़े खिलाड़ी गॉस मोहम्मद के नाम पर किया गया।24. लखनऊ के हॉकी स्टेडियम का नाम हॉकी प्लेयर शाहिद के नाम पर किया गया।
25. लखनऊ ज़ू का नाम वाज़िद अली शाह प्राणी उद्यान किया।
26. समाजवादी ई-रिक्शा योजना में 20% मुस्लिमों को ई-रिक्शा में कोटा।

[@ शख्स ने घर में देवी की परछाई देखने का किया दावा, पूजा-अर्चना का दौर शुरू]

[@ 2017 special: अमेज़न फ्लिपकार्ट app के माध्यम से शानदार बचत का मौका पाने के लिए यहाँ क्लिक करें]


27. कन्नौज की इत्र इंडस्ट्री को अंतरराष्ट्रीय बाजार मुहैया कराने के लिए फ्रांस के साथ समझौता।
28. मुज़फ्फरनगर दंगा पीड़ितों को लगभग 85 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता और जिनकी मौत हुई थी उनके परिवार से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी। जो 18 लोग मिसिंग थे, उनके परिजनों को 15-15 लाख की आर्थिक मदद दी।

[@ इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]