सर्किट हाउस में मंत्रीजी को नहीं मिला पानी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 22 जनवरी 2017, 10:58 AM (IST)

मालदा। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पश्चिम बंगाल कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने मालदा पहुंचे थे, जहां उन्हें पीने को पानी को भी तरसना पड़ा। इससे पहले उन्हें टीएमसी के संगठन जय हिंद वाहिनी के समर्थकों ने काले झंडे भी दिखाए थे। इस विरोध के चलते बाबुल घंटों सर्किट हाउस में ही रहे।

पीने के पानी के लिए परेशान बाबुल को आखिरकार पार्टी कार्यकर्ताओं से पानी मंगाने का आग्रह किया और तो और जिला प्रशासन को भी इस समस्या से अवगत कराने के बावजूद इनको कोई फायदा नहीं हुआ।

सर्किट हाउस में हालत ये थी कि बाबुल सुप्रियो को नहाने तक के लिए एक बाल्टी पानी तक की व्यवस्था नहीं थी बाद में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पानी का इंतजाम किया।

[@ एक ऐसा मंदिर जिसमें शिला रूपी स्वयंशम्भू का आकार बढ़ रहा है ]