सुराज के सफल 3 वर्ष : गृहमंत्री ने किया 520 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 21 जनवरी 2017, 6:45 PM (IST)

जयपुर। जिले के प्रभारी एवं गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने जिले के उत्तरोत्तर विकास से जुड़ी 131.22 करोड़ रुपए लागत की 9 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 389.51 करोड़ रुपए लागत की 6 योजनाओं का शिलान्यास किया। सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कुल 520.73 करोड़ रुपए लागत की 15 परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित 10 लोगों को अनुदान स्वीकृति पत्र एवं चेक वितरित किए गए। जिले के शिक्षा, खेल एवं कला क्षेत्र की 8 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जयपुर की जिला विकास पुस्तिका-3 साल, अच्छा काम, ठोस परिणाम तथा कौशल आजीविका विकास पुस्तिकाओं का भी विमोचन किया गया। साथ ही डिजिधन एवं राजस्थान डिजिटल पेमेंट अवॉर्ड के लकी ड्रॉ भी निकाले गए। सभास्थल पर आरोग्य मेला एवं कैंसर जागरुकता शिविर भी लगाया गया।

[@ शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

इस अवसर पर गृहमंत्री ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के कार्यकाल में देश-प्रदेश में हुए अभूतपूर्व विकास की चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में आगे बढ़ते राजस्थान की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राज्य की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की उपलब्धियों से आमजन को मिलने वाले लाभ तथा विकास के दूरगामी परिणामों को रेखांकित किया।



देश को भा रही है थार के इस लाल की आवाज

कटारिया ने कहा कि राजस्थान के पुलिस थानों की गे्रडिंग करने से अधिकारियों और पुलिसकर्मियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है, जिससे अपराधों में कमी आई है। हमारी सरकार ने केवल एक साल में 8 मेडिकल कॉलेज स्थापित कर दिए। आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की सुध लेते हुए 29 लाख प्रभावितों को 2467 करोड़ रुपए का मुआवजा उपलब्ध करवाया। उन्होंने आह्वान किया कि आमजन के सहयोग से स्वच्छ भारत अभियान को प्रदेश में मजबूती देते हुए वर्ष 2018 तक राजस्थान को खुले में शौच से मुक्त राज्य बनाएंगे। गृहमंत्री ने कहा कि यह सरकार के तीन साल पूर्ण होने का उत्सव मात्र नहीं, बल्कि हम इस अवसर पर आमजन को अपना सालाना रिपोर्ट कार्ड भी पेश कर रहे हैं। राज्य सरकार ने पंचायतों को मजबूती देने के लिए उनका पुनर्गठन कर महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।

परनामी ने की वर्तमान एवं पूर्ववर्ती सरकार की उपलब्धियों की तुलना



अपने उम्मीदवार नहीं उतारेंगे मुलायम!

विधायक अशोक परनामी ने वर्तमान सरकार एवं पूर्ववर्ती सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान अर्जित उपलब्धियों का तुलनात्मक विवरण पेश करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने अपने तीन वर्षों के कार्यकाल में शानदार उपलब्धियां अर्जित कर आमजन को राहत पहुंचाने के साथ ही उन तक विकास परियोजनाओं का लाभ पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने तीन वर्ष में 4752.12 मेगावाट बिजली की बढ़ोतरी की, जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने मात्र 2957.20 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया। हमने 3 हजार 186 गांवों एवं ढाणियों को लाभान्वित किया, जबकि उन्होंने 2 हजार 775 ढाणियों को ही लाभ दिया।


आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी

परनामी ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार ने पांच वर्ष में 12 हजार 554 किलोमीटर सडक़ें बनाईं, जबकि हमारी सरकार ने 3 वर्ष में 14 हजार 787 किमी सडक़ें प्रदेश को समर्पित कीं। इसी प्रकार उन्होंने पिछड़े क्षेत्र एवं ग्रामीण विकास की तुलना करते हुए बताया कि हमारी सरकार ने तीन वर्ष में 163 करोड़ 45 लाख रुपए व्यय कर 2460 कार्य पूर्ण कराए, जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने 5 वर्ष में केवल 72.47 करोड़ रुपए व्यय कर 1396 कार्य ही करवाए। उन्होंने चिकित्सकों की नियुक्ति, पर्यटन, परिहन, उद्योग एवं आरयूआईडीपी परियोजनाओं की तुलना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में सरकार ने 3 साल में ही इतना विकास कर दिया जितना कि पूर्ववर्ती सरकार 5 सालों में भी नहीं कर पाई।  केंद्र सरकार के वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि देश में जीएसटी और विमुद्रीकरण के बाद आर्थिक क्रांति आ रही है। इसके चलते देश की जीडीपी डबल डिजिट में आ जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में बेहतरीन काम हो रहा है। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के चलते प्रदेश के डार्कजोन भी सेफजोन में आ गए हैं।

आमजन तक पहुंच रहा है विकास का लाभ




ताना मारने पर बसाया था यह शहर

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र और राजस्थान में निर्णाय सरकारें कार्य कर रही हैं, जिससे आमजन तक विकास का लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने जीएसटी पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के एक देश, एक टैक्स की अवधारणा को बेहतरीन बताया। उन्होंने जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए वे हर वर्ष केन्द्र से 100 करोड़ रुपए लेकर आएंगे।

देश के अग्रणी राज्यों की पंक्ति में खड़ा है राजस्थान



खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

कार्यक्रम में उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि राज्य सरकार के तीन साल उपलब्धियों से भरे हुए हैं। आज राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों की पंक्ति में खड़ा है। प्रदेश सोलर, एलईडी, ई-मित्र, शौचालय निर्माण सहित अनेक क्षेत्रों में देश में अव्वल है। उन्होंने न्याय आपके द्वार अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि इस अभियान के चलते 70 लाख से अधिक लोगों को न्याय मिला है। सरकार ने पहल करते हुए 61 अप्रासंगिक कानूनों को खत्म कर आमजन राहत पहुंचाई है। सरकार ने द्रव्यवती नदी के सौंदर्यन की भी पहल की है, जो प्रशंसनीय है। कार्यक्रम का संचालन जयपुर के महापौर अशोक लाहोटी ने किया, जबकि जिलाध्यक्ष संजय जैन ने आभार जताया।



ज्वालामुखी का म्यूजिकल फाउंटेन बदहाल

इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ, न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी, विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, संसदीय सचिव डॉ. कैलाश वर्मा, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, राज्य सभा सांसद रामकुमार वर्मा, जयपुर जिले के विधायक सुरेन्द्र पारीक, मोहनलाल गुप्ता, नरपत सिंह राजवी, जगदीश मीणा, पे्रमचन्द बैरवा, फूलचन्द भिंडा, रामलाल शर्मा, निर्मल कुमावत, लक्ष्मीनारायण बैरवा, महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा, राज्य वित्त आयोग की अध्यक्षज्योति किरण, मेयर अशोक लाहोटी, जिला प्रमुख मूलचन्द मीणा सहित विभिन्न बोर्डों, आयोगों के अध्यक्ष, संभागीय आयुक्त राजेश्वर सिंह, पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल, जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन, सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक अनुपे्रणा सिंह कुंतल सहित पुलिस एवं प्रशासन अधिकारी तथा बड़ी संख्या मेंं जयपुर जिले से आए लोग उपस्थित थे।


एक ऐसा मंदिर जिसमें शिला रूपी स्वयंशम्भू का आकार बढ़ रहा है