लंज को मिली पुलिस चौकी व आयुर्वेदिक केन्द्र

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 21 जनवरी 2017, 12:58 PM (IST)

धर्मशाला। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने लंज में पुलिस चौकी खोलने, मनेई में आयुर्वेदिक केन्द्र, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंज में विज्ञान खण्ड के भवन का निर्माण, चंगर क्षेत्र में 25 हैंडपंप स्थापित करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हारचक्कियां में अतिरिक्त आवास सुविधा का निर्माण और कोटला से हरिद्वार वाया लंज बस सेवा आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने भित्तलू-चमरिया वाया सुक्खूघाट सम्पर्क मार्ग, पांदू मंदिर से भलवाई, थम्बा मनोह, बानू महादेव से थारू ललेटा, संध बोर से कवालु और परगोर सम्पर्क मार्ग नगरेटा से सुरदयाल के निर्माण को भी स्वीकृति दी।
मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं लंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी। इससे पूर्व, उन्होंने राजकीय डिग्री महाविद्यालय व कौरियां-लंज-धदोली जलापूर्ति योजना की आधारशिलाएं भी रखी। मुख्यमंत्री ने लोगों से औच्छी राजनीति से ऊपर उठने का आग्रह किया, ताकि विकास को बढ़ावा दिया जा सके और प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों और गांवों का उत्थान उनका मुख्य उत्तरदायित्व व कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के सभी वर्गों व क्षेत्रों का विकास व कल्याण को सुनिश्चित बनाया है और अनेक योजनाएं व कार्यक्रम कार्यान्वित किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने निर्धारित मापदण्ड पूरे होने पर क्षेत्र में केसीसी बैंक खोलने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने आज शिलान्यास की गई पेयजल योजना को कार्य छः माह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने वन विभाग से संबंधित 4 सम्पर्क मार्गों के निर्माण को भी स्वीकृति दी। इन सड़कों में नेरा, रेहलू से वलारी गांव, मुख्य सड़क लदोह से हरिजन बस्ती और चलाई से नेरा गांव के लिए सम्पर्क मार्ग शामिल हैं। विधायक संजय रत्न, पूर्व विधायक सुरेन्द्र काकू, उपायुक्त कांगड़ा सीपी वर्मा, पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

[@ Beas Tragedy : अब तक सबक नहीं सीख पाया Himachal]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]