पहले दिन नहीं हुआ कोई नामांकन, 28 पर्चे बिके

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 जनवरी 2017, 10:49 PM (IST)

बदायूं । विधानसामान्य निर्वाचन के लिए शुक्रवार 20 जनवरी को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अधिसूचना जारी करने बाद नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन किसी भी विधानसभा क्षेत्र के लिए कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ लेकिन सपा, बसपा तथा भाजपा के प्रत्याशियों सहित 28 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।


जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महेन्द्र यादव ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर नामांकन प्रक्रिया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। नामांकन के पहले दिन 112 बिसौली विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा से कुशाग्र सागर, लेबर पार्टी से राम चन्द्र के अलावा प्रीति सागर उर्फ पुष्पा रानी ने पर्चा खरीदा। 113 सहसवान विधानसभा के लिए सपा से ओमकार सिंह यादव, निर्दलीय रियासत खां और भारतीय सुभाष सेना पार्टी से राजपाल सिंह ने पर्चा खरीदा।

114 बिल्सी विधानसभा के लिए समाजवादी पार्टी अरुण कुमार अग्रवाल तथा निर्दलीय राजेन्द्र सिंह और पवन गुलाटी ने नामांकन पत्र खरीदा। 115 बदायूँ विधानसभा के लिए बसपा से भूपेन्द्र सिंह, भाजपा से महेश चन्द्र गुप्ता, कल्याणकारी जन तांत्रिक पार्टी से महेश श्रीवास्तव तथा निदर्लीय के रूप में श्री कृष्ण पाल ने नामांकन पर्चा खरीदा।

116 शेखूपुर विधानसभा के लिए सपा से आशीष यादव, बसपा से क़ाज़ी मु. रिज़वान सहित सर्वेशा देवी एवं गनेश पाल सिहं ने निर्दलीय, राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी से प्रीति कश्यप, जन अधिकार/मंच कांग्रेस पार्टी से बृजपाल सिंह एवं जनाधिकार मंच से तरुण प्रताप सिंह ने नामांकन पत्र खरीदा।

117 दातागंज विधानसभा के लिए समाजवादी पार्टी से कैप्टन अर्जुन सिंह, जनसेवा सहायक पार्टी से सुनीता यादव सहित प्रेम पाल सिंह, अवनीश यादव, राजीव भारती, गौरव कश्यप, अजीत प्रताप एवं विशाल यादव ने नामांकन पत्र खरीदा। कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इन्तज़ाम किए गए हैं। परिसर के दोनों प्रवेश द्वारों पर बैरियर सहित पुलिस बल को तैनात किया गया है।

डीईओ के निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी अनिल यादव एवं सीओ सिटी अभिषेक यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

[@ चुनाव आयोग के फैसले के बाद मुलायम-शिवपाल के पास बचे है अब ये विकल्प]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]