लुटेरी दुल्हन और गिरोह पकड़ा, फर्जी शादी कर जेवर लेकर भाग जाती थी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 जनवरी 2017, 8:06 PM (IST)

श्रीगंगानगर। फर्जी शादी करवाकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का गंगानगर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह में तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। इस गिरोह में वह लुटेरी महिला भी शामिल है जो दुल्हन बनकर ससुराल गई थी और तीन दिन वहां रहने के बाद जेवरात चुराकर गायब हो गई थी। यह गिरोह लोगो से रुपए लेकर शादी करवाता है और बाद में शादी करवाने वाली लडक़ी को गायब कर देता है। इन सभी से पुरानी आबादी पुलिस पूछताछ कर रही है और इनके कई और साथियों की तलाश भी की जा रही है।

पुलिस के अनुसार शीशपाल निवासी गोपालवास भिरानी (सिरसा) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके परिचित दिलजीत सिंह और गगन ने उसके 40 वर्षीय बेटे की शादी करवाने के लिए गंगानगर में मंजू नाम की एक लडक़ी दिखाई। पसंद आने पर उन्होंने लडक़ी के गरीब परिवार की होने की बात कहकर कपड़े तथा खाने-पीने की व्यवस्था करवाने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी। जो लडक़ी के परिवार को दे दिए गए। बाद में लडक़े के साथ शादी हो गई। तीन दिन बाद दिलजीत और गगन मंजू को अपने परिवार से मिलवाने की बात कहकर अपने साथ ले गए और मंजू ने घर से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी भी साथ रख ली। 10 दिन तक नहीं लौटने पर ससुराल वाले मंजू को लेने गंगानगर आए तो मंजू गायब थी।



[@ ड्रेस पसंद नहीं आई तो पति ने चबाई पत्नी की नाक ]

जांच अधिकारी नाहरसिंह ने बताया कि इस मामले में 6 लोगों को पकड़ा है। ये सभी पंजाब के अलग-अलग शहरों में रहते हैं। इस गिरोह ने कई लोगों की फर्जी शादी करवाकर रुपए हड़पे हैं। इनके बारे में जांच की जा रही है।

[@ 50 से ज्यादा लडकियों को किया ब्लैकमेल...]

[@ 2017 special: अमेज़न फ्लिपकार्ट app के माध्यम से शानदार बचत का मौका पाने के लिए यहाँ क्लिक करें]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]