हिजाब पर दंगल गर्ल जायरा व खेल मंत्री विजय गोयल में टि्वटर युद्ध

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 जनवरी 2017, 6:28 PM (IST)

नई दिल्ली। आमिर खान की दंगल फिल्म से सुर्खियों में आई कश्मीरी एक्टर जायरा वसीम(16) एक बार फिर विवाद के चलते सुर्खियों में आ गई हैं। ताजा मामला केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल से जुडा है। अबकी बार हिजाब को लेकर दोनों पक्षों के बीच टि्वटर वार हुआ।

विजय गोयल ने गुरूवार को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित इंडिया आर्ट फेस्टिवल की एक पेंटिंग का हवाला देते हुए ट्वीट किया था। दरअसल उस पेंटिंग में सलाखों में कैद एक महिला की तस्वीर भी थी। उस पर विजय गोयल ने ट्वीट किया, यह पेंटिंग जायरा वसीम की तरह की कहानी को पेश करती है। पिंजरा तोडकर हमारी बेटियां बढने लगी हैं आगे। बेटियां सशक्त हो रही हैं।

[@ Punjab election- इस विधानसभा में नहीं पहुंची अभी तक 50 महिला विधायक भी ]

अपने नाम से तुलना होने पर जवाब में जायरा वसीम ने कहा,सर मैं बेहद अदब से कहना चाहती हूं कि मैं आपसे असहमत हूं। मेरी गुजारिश है कि आप मुझको इस तरह से संबद्ध नहीं करें। हिजाब में भी महिलाएं खूबसूरत और आजाद हैं। साथ ही इस पेटिंग में जो कहानी पेश की गई है, वह मुझसे लेशमात्र भी संबंधित नहीं है। हालांकि विजय गोयल ने जायरा के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि उनकी बात को गलत तरीके से समझा गया है। उसका अर्थ गलत निकाला गया है। हालांकि उसके बाद सोशल मीडिया पर विशेष रूप से टि्वटर पर बहस शुरू हो गई।

[@ Exclusive:मौका या मौके की राजनीति! धरती पुत्र मुलायम आ गए धरती पर ]

याद रहे,कुछ समय पहले दंगल फिल्म की सफलता के बाद और दसवीं बोर्ड में 92 प्रतिशत अंक लाने पर जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जायरा से मुलाकात की थी और कहा था कि प्रतिभा के मामले में कश्मीर के युवा किसी से कम नहीं हैं। इस मुलाकात के बाद जायरा को टि्वटर पर जमकर ट्रोल किया गया था। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली जायरा ने हालांकि इसके बाद फेसबुक पर एक अपॉलॉजी पोस्ट की। उसमें लिखा कि उन्हें खुद पर गर्व नहीं है और उन्हें कश्मीर के युवाओं का रोल-मॉडल कहना अपमानजनक होगा। हालांकि बाद में जायरा ने वह पोस्ट डिलीट कर दिया।

[@ फ्लैश बैक 2016 - राज्य सरकार के आदेश]