ऑस्ट्रेलियन ओपन : सानिया जीतीं, बोपन्ना बाहर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 जनवरी 2017, 5:38 PM (IST)

मेलबोर्न। भारत की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी चेक गणराज्य की जोड़ीदार बारबोरा स्ट्रायकोवा ने साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल के तीसरे दौर में जगह बना ली है। वहीं पुरुष युगल में भारत के रोहन बोपन्ना और उनके उरुग्वे के जोड़ीदार पाब्लो क्युवास हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

सानिया और स्ट्रायकोवा की जोड़ी ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की समांथा सोतसुर और शुई झांग की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से मात दी। चौथी वरीय इस जोड़ी ने यह मैच एक घंटे 21 मिनट में मैच अपने नाम किया। सानिया और स्ट्रायकोवा अगले दौर में जापान की इरी होजुमी और मियु काटो की जोड़ी से भिड़ेंगी। सानिया-स्ट्रायकोवा की जोड़ी ने पहले सेट में 4-0 से बढ़त ले ली थी। इसे कायम रखते हुए उन्होंने पहला सेट 6-1 से अपने नाम किया।

[@ मैथ्यू हेडन के नाम है सबसे बडा स्कोर, देखें टॉप-10]

दूसरे सेट में सोतसुर-झांग ने 3-0 से बढ़त ले ली थी लेकिन सानिया-स्ट्रायकोवा की जोड़ी ने वापसी करते हुए स्कोर 5-4 कर लिया और फिर दूसरा सेट अपने नाम करते हुए मैच जीत ले गईं। बोपन्ना और पाब्लो की जोड़ी दूसरे दौर में ही हार कर बाहर हो गई। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स वोल्ट और ब्रैडले माउस्ले की जोड़ी ने 6-2, 6-7 (2), 4-6 से मात दी। ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने बोपन्ना और पाब्लो की जोड़ी को एक घंटे 55 मिनट में मात दी।

एंडी मरे ने चौथे दौर में रखा कदम

[@ मैथ्यू हेडन के नाम है सबसे बडा स्कोर, देखें टॉप-10]

विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। पुरुष एकल वर्ग में तीसरे दौर के मुकाबले में ब्रिटेन के स्टार खिलाड़ी मरे ने अमेरिका के सैम क्वेरे को मात दी। टूर्नामेंट के शीर्ष वरीय खिलाड़ी मरे ने हिसेने एरीना में खेले गए तीसरे दौर के मुकाबले में सैम को 6-4, 6-2, 6-4 से मात देकर चौथे दौर में प्रवेश किया। अब मरे का सामना विश्व के 50वीं वरीयता प्राप्त जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी मिशा जवेरेव से होगा।

(IANS)

[@ इस मामले में महेला जयवर्धने नं.1, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज]