जानिए,युवराज की बैटिंग पर क्या बोले बॉलीवुड के शहंशाह

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 जनवरी 2017, 4:12 PM (IST)

मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह की प्रशंसा की और उन्हें ‘चैम्पियन’ करार दिया। युवराज ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत के लिए 150 रन बनाए। इस मैच में भारत ने 15 रनों से जीत हासिल की।

अमिताभ ने ट्विटर पर पंजाब के शानदार बल्लेबाज की तारीफ करते हुए लिखा, ‘‘भारत ने ब्रिटेन को हराया। युवराज एक चैम्पियन हैं और उन्होंने साबित कर दिखाया। आपने आज (गुरुवार) शानदार प्रदर्शन किया।’’

युवराज के साथ-साथ अमिताभ ने पूरी भारतीय क्रिकेट टीम की सराहना की।

[@ ये है ऐश्वर्या की सुसाइड की खबरों का सच ]

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कटक में भारत और इंग्लैंड का दूसरा एकदिवसीय मैच। आपने शानदार प्रदर्शन के साथ इंग्लैंड को हराया। बेहतरीन उपलब्धि।’’

युवराज का यह एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर भी है। 2011 विश्व कप के बाद उन्होंने अपना पहला शतक लगाया।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में गुरुवार को युवराज ने महेंद्र सिंह धौनी के साथ 256 रनों की शानदार साझेदारी कर भारत को 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 381 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया था।(आईएएनएस)

[@ 2016-फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी लिस्टः सलमान नं.1, जानिए टॉप 10 ...]