प्रधानाचार्य ने चौकी इंचार्ज पर लगाया पीटने का आरोप

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 जनवरी 2017, 10:04 PM (IST)

कानपुर। सचेंडी थाना क्षेत्र में बरीक्षा से लौट रहे प्रधानाचार्य को चौकी इंचार्ज व सिपाही ने चेकिंग के नाम पर कार से निकाल कर पीट दिया। पत्रकार वार्ता में पीड़ित प्रधानाचार्य ने यह आरोप लगाया।
कानपुर देहात कुकहट में रहने वाले धीरेश कुमार स्वामी विवेकानन्द कॉलेज में प्रधानाचार्य हैं। उनका आरोप है कि 16 जनवरी को वे परिवार के साथ कार से रिश्तेदार की वरीक्षा में गए थे। लौटते समय गदनखेड़ा के पास पीछे से अचानक काली पल्सर से वर्दी पहने सिपाही व बिनौर चौकी इंचार्ज योगेश कुमार शर्मा ने उन्हें रोक लिया और चैकिंग के नाम पर अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर पत्नी व बच्चों को पीटा।

पीड़ित का आरोप है कि चेकिंग करने वाले पुलिस कर्मी नशे में थे और आलाधिकारियों से शिकायत पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित ने मामले में एसपी कानपुर देहात से आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।

[@ UP ELECTION: पश्चिमी उप्र से निकलेगी जीत की राह]