बच्चों को मिले गर्म कपड़े, चहरे पर आई मुस्कान

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 जनवरी 2017, 5:22 PM (IST)

राजसमंद। झौर पंचायत के आदर्श उच्च प्राथमिक विधालय मुरड़ा में गुरुवार को सरपंच शिवचरण सिंह चौहान के द्वारा 25 जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े बांटे गये। स्वेटर लेकर गरीब बच्चों के आखों में खुशी छा गई । संस्था के प्रधान कन्हैयालाल गौड़ ने सरपंच चौहान का आभार प्रकट किया बताया कि सरपंच चौहान द्वारा एक सप्ताह के दौरान पंचायत क्षैत्र के अन्य स्कुलों एंव आंगनवाड़ी ने नन्हे बालकों को गर्म कपड़े बाटेंगे इस दौरान पटवारी दुर्गाप्रसाद मीणा, कन्हैयालाल नाथ, माधवलाल शर्मा, मुकेश जाट,रतनलाल गायरी, सुरेश जाट आदि ग्रामीण एंव शिक्षक मौजुद थे।

[@ कुश्ती का खुद का सपना अधूरा छोड़ बेटियों को बनाया कुश्ती चैंपियन]