इस रिकॉर्ड में टॉप पोजिशन पर हैं सचिन-रैना, देखें शीर्ष-10

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 जनवरी 2017, 3:08 PM (IST)

नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना एक रिकॉर्ड में संयुक्त रूप से नंबर एक पोजिशन पर हैं। दरअसल, दोनों इंग्लैंड-भारत के वनडे मुकाबलों में 50 या इससे ज्यादा रन की सर्वाधिक पारियां खेलने वाले बल्लेबाज हैं। सचिन ने 37 वनडे में 10 अर्धशतक व दो शतक और रैना ने 34 वनडे में 11 अर्धशतक व एक शतक लगाया है। सचिन के 44.09 के औसत से 1455 रन हैं और उनका टॉप स्कोर 120 रन है। रैना के खाते में 42.96 के औसत की बदौलत 1160 रन है। रैना की सबसे बड़ी पारी 100 रन की है।

अब हम देखेंगे भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे में 50 रन से ज्यादा की सर्वाधिक पारियां खेलने वाले 8 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-

[@ जडेजा-अश्विन में से कोई भी बन सकता है नं.1, देखें टॉप-10 गेंदबाज]

राहुल द्रविड़

वनडे : 30
रन : 1012
औसत : 38.92
50 रन से ज्यादा की पारियां : 11 (सभी अर्धशतक)
टॉप स्कोर : नाबाद 92 रन


[@ धोनी ने T20 और वनडे में कप्तानी से इन 10 रिकॉर्ड में मचाई धूम]

युवराज सिंह

वनडे : 35
रन : 1328
औसत : 47.42
50 रन से ज्यादा की पारियां : 10 (7 अर्धशतक, 3 शतक)
टॉप स्कोर : नाबाद 138 रन


[@ शाकिब अल हसन बने नं.1 बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10]

महेंद्र सिंह धोनी

वनडे : 42
रन : 1266
औसत : 43.65
50 रन से ज्यादा की पारियां : 10 (सभी अर्धशतक)
टॉप स्कोर : 96 रन


[@ जडेजा-अश्विन में से कोई भी बन सकता है नं.1, देखें टॉप-10 गेंदबाज]

केविन पीटरसन

वनडे : 28
रन : 1138
औसत : 45.52
50 रन से ज्यादा की पारियां : 9 (8 अर्धशतक, 1 शतक)
टॉप स्कोर : नाबाद 111 रन


[@ धोनी ने T20 और वनडे में कप्तानी से इन 10 रिकॉर्ड में मचाई धूम]

मोहम्मद अजहरुद्दीन

वनडे : 24
रन : 911
औसत : 65.07
50 रन से ज्यादा की पारियां : 8 (सभी अर्धशतक)
टॉप स्कोर : नाबाद 95 रन


[@ हाशिम अमला का टेस्ट में ‘शतक’, ये हैं टॉप-10 क्रिकेटर]

सौरव गांगुली

वनडे : 26
रन : 975
औसत : 39.00
50 रन से ज्यादा की पारियां : 8 (7 अर्धशतक, 1 शतक)
टॉप स्कोर : नाबाद 117 रन


[@ ये हैं ‘द वॉल’ राहुल द्रविड की 10 लाजवाब पारियां जिनमें...]

वीरेंद्र सहवाग

वनडे : 27
रन : 1008
औसत : 37.33
50 रन से ज्यादा की पारियां : 8 (7 अर्धशतक, 1 शतक)
टॉप स्कोर : 126 रन


[@ हाशिम अमला का टेस्ट में ‘शतक’, ये हैं टॉप-10 क्रिकेटर]

इयान बेल

वनडे : 31
रन : 1163
औसत : 43.07
50 रन से ज्यादा की पारियां : 8 (6 अर्धशतक, 2 शतक)
टॉप स्कोर : नाबाद 126 रन

[@ हाशिम अमला का टेस्ट में ‘शतक’, ये हैं टॉप-10 क्रिकेटर]