चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के चाय-समोसे की रेट तय की

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 जनवरी 2017, 6:12 PM (IST)

फिरोजपुर। पंजाब विधानसभा चुनावों में इस बार उन लोगों को निराश होना पड़ सकता है जो रैलियां व सभाओ में सिर्फ इसलिए जाते है की उन्हें वहां पर खाने के लिए चाय -पकोड़े मिलेगे। इस बार चुनाव आयोग की तीखी नजर उम्मीदवारों के खर्चो पर है और उनकी केंची खाने पर भी चलने वाली है | आयोग ने अपनी एक लिस्ट सभी उम्मीदवारों को भेजी है, जिसमे अलग अलग चीजों के रेट दिए गये है और कोई भी उम्मीदवार इस लिस्ट से कम या ज्यादा रेट अपने खर्चो मे नही दिखा सकेगा। जिला चुनाव अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की कमीशन ने समोसे का रेट 10 रुपये , चाय का रेट 6 रुपये , छोले पठुरे का रेट 15 रुपये , कुर्सी का रेट 20 रुपये , टेंट का एक दिन का खर्चा 250 रुपये व ऑटो का खर्चा एक दिन का 200 रुपये तय किया है |

[@ आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी]