लवगुरू मटुकनाथ छात्राओं संग नाचे,सस्पेंड

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 जनवरी 2017, 10:20 PM (IST)

पटना। बिहार के प्रतिष्ठित पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और लवगुरू नाम से चर्चित मटुकनाथ चौधरी को छात्राओं के साथ नृत्य करना महंगा पडा। पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने चौधरी को निलंबित कर दिया।

पटना विश्वविद्यालय के कुलसचिव जीके पिल्लई ने मंगलवार को बताया कि विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रमुख मटुकनाथ चौधरी को छात्राओं के साथ अश्लील डांस करने के मामले में वाइस चांसलर (वाईसी) वाईसी सिम्हाद्रि ने निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि मटुकनाथ पर वीसी द्वारा दिए गए आदेश को भी नहीं मानने का आरोप है। मटुकनाथ के साथ ही हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ दिलीप राम को भी अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है।

बता दें,पिछले दिनों सोशल मीडिया पर मटुकनाथ और अवकाश प्राप्त शिक्षक डॉ शंकर प्रसाद का छात्राओं के साथ नृत्य करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे। जांच में सही पाए जाने के बाद यह कारवाई की गई।


[@ भ्रष्ट कर्मचारी के बारे में बताइये 5 लाख का इनाम पाइये ]

गौरतलब है कि करीब 10 वर्ष पूर्व अपने से आधी उम्र की छात्रा से प्रेम संबंध के चलते मटुकनाथ चर्चा में आए थे। इसके बाद वह लवगुरू नाम से चर्चित हो गए। पटना विश्वविद्यालय ने 15 जुलाई, 2006 को मटुकनाथ को बीएन कॉलेज के हिंदी विभाग के रीडर पद से निलंबित कर दिया था।

बाद में 20 जुलाई, 2009 को उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। उन पर अपनी कक्षा में बाहरी लोगों को बैठाने व अमर्यादित आचरण करने का आरोप लगा था। दो साल बाद हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने मटुकनाथ की बर्खास्तगी रद्द कर दी थी।
(आईएएनएस)

[@ शादीशुदा सरपंच बना मजनूं, महिला के साथ बातचीत की ऑडियो हुई वायरल]