कॉलेज छात्रों ने मतदाता जागरुक शिविर का किया आयोजन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 जनवरी 2017, 4:48 PM (IST)

जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड स्थित मां गुजराती पीजी कॉलेज चुरावनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर के छठवें दिन मंगलवार को गांव भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। विद्यालय की प्रथम व द्वितीय इकाई के स्वयंसेवकों ने महनपुर, काजीनेवादा, मंगरेशर, करतिहा गांव की दलित व मुस्लिम बस्ती सहित अन्य बस्तियों में भ्रमण कर अपने मत का प्रयोग निडर होकर करने का सकंल्प दिलाया।

इस दौरान प्राचार्य डॉ. चितबहाल यादव, प्रभारी डॉ. आलोक कुमार दूबे व राजमणि यादव के अलावा रामबुझारत, इंद्रभान यादव, गुलाब यादव व ग्राम प्रधान अमित सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

[@ फ्रांस के इजराइली सेब को बाजार में उतारेंगे हिमाचल के बागवान]