चूरू में मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में हो रहे विविध कार्यक्रम

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 जनवरी 2017, 3:15 PM (IST)

चूरू। मतदाता दिवस पर नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चूरू में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित सूचना एवं जनसम्र्पक कार्यालय में दो दिवसीय मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला कलक्टर ललित गुप्ता ने किया। इस अवसर पर एडीएम राजपाल सिंह, एसडीएम राकेश वर्मा सहित अधिकारी एवं नागरिक मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने अपील की है कि 18 साल पूरे कर चुके व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं। जिला मुख्यालय के सूचना एवं जनसम्र्पक कार्यालय में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरुकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में गत चुनावों में हुए मतदान के आंकड़ों तथा मतदान करने की अपील के स्लोगन लिखे बोर्ड लगाए गए। जिला कलक्टर ललित गुप्ता ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। जिला कलक्टर ने इस मौके पर कहा कि जिले के अधिकाधिक युवा मतदाता अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराएं तथा अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा कर चुनाव में मतदान अवश्य करें। गौरतलब है कि सातवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में मतदाताओं की जागरुकता के लिए जिला मुख्यालय पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 23 जनवरी को मतदाता जागरुकता रैली निकाली जाएगी। वहीं 25 जनवरी को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी।

[@ पंजाब की चुनावी लड़ाई में कौन किससे आगे?]