इस मामले में पांचवें स्थान पर आई कोहली-जाधव की जोडी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 जनवरी 2017, 3:14 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पुणे में रविवार को खेला गया पहला वनडे टीम इंडिया 11 गेंद रहते तीन विकेट से जीतने में सफल रही। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 350 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में मेजबान टीम ने 11.5 ओवर में 63 रन तक अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों शिखर धवन, लोकेश राहुल, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी के विकेट खो दिए थे।

इसके बाद कप्तान विराट कोहली (122) और मैन ऑफ द मैच केदार जाधव (120) ने पांचवें विकेट के लिए 147 गेंदों पर 200 रन की साझेदारी कर भारत की जीत की इबारत लिख दी। भारत ने मुकाबला 11 गेंद पहले ही तीन विकेट से जीत लिया। कोहली-जाधव की भागीदारी वनडे में पांचवें विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है।

अब हम देखेंगे वनडे में पांचवें विकेट (थर्ड डाउन) के लिए 9 और सबसे बड़ी साझेदारियां :-

[@ युवी ने की है अंग्रेजों की खूब धुनाई, पहले स्थान पर नजर]

जीन पॉल डुमिनी-डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका)

कब : 15 फरवरी 2015
कहां : हेमिल्टन
विरुद्ध : जिम्बाब्वे
साझेदारी : नाबाद 256 रन
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 62 रन से जीता


[@ वर्ष 2016 के इन 10 T20 मुकाबलों में होती रहीं सांसें ऊपर-नीचे]

रवि बोपारा-ईयोन मोर्गन (इंग्लैंड)

कब : 3 सितंबर 2013
कहां : डबलिन
विरुद्ध : आयरलैंड
साझेदारी : नाबाद 226 रन
नतीजा : इंग्लैंड 42 गेंद पहले 6 विकेट से जीता


[@ वर्ष 2016 : T20 में गेंदबाजों में बुमराह ने मारी बाजी, ये हैं टॉप 10]

मोहम्मद अजहरुद्दीन-अजय जडेजा (भारत)

कब : 17 अगस्त 1997
कहां : कोलंबो
विरुद्ध : श्रीलंका
साझेदारी : 223 रन
नतीजा : श्रीलंका 2 रन से जीता


[@ इस दिग्गज को पछाड पहले स्थान पर आए कोहली, ये हैं टॉप-10]

माइकल क्लार्क-एंड्रयू साइमंड्स (ऑस्ट्रेलिया)

कब : 7 दिसंबर 2005
कहां : वेलिंगटन
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
साझेदारी : 220 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 2 रन से जीता


[@ वर्ष 2016 : खेलों की दुनिया में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन]

महेंद्र सिंह धोनी-सुरेश रैना (भारत)

कब : 14 मार्च 2015
कहां : ऑकलैंड
विरुद्ध : जिम्बाब्वे
साझेदारी : नाबाद 196 रन
नतीजा : भारत 8 गेंद पहले 6 विकेट से जीता


[@ जडेजा-अश्विन में से कोई भी बन सकता है नं.1, देखें टॉप-10 गेंदबाज]

रॉस टेलर-केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)

कब : 25 अक्टूबर 2011
कहां : बुलावायो
विरुद्ध : जिम्बाब्वे
साझेदारी : 195 रन
नतीजा : जिम्बाब्वे 1 गेंद पहले 1 विकेट से जीता


[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

ग्रांट फ्लावर-मरे गुडविन (जिम्बाब्वे)

कब : 16 जुलाई 2000
कहां : चेस्टर ली स्ट्रीट
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
साझेदारी : नाबाद 186 रन
नतीजा : जिम्बाब्वे 5 गेंद पहले 6 विकेट से जीता


[@ जडेजा-अश्विन में से कोई भी बन सकता है नं.1, देखें टॉप-10 गेंदबाज]

महेंद्र सिंह धोनी-गौतम गंभीर (भारत)

कब : 5 फरवरी 2008
कहां : ब्रिसबेन
विरुद्ध : श्रीलंका
साझेदारी : नाबाद 184 रन
नतीजा : बरसात के कारण बेनतीजा


[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

जेक्स कैलिस-जोंटी रोड्स (दक्षिण अफ्रीका)

कब : 3 अप्रेल 1998
कहां : डरबन
विरुद्ध : पाकिस्तान
साझेदारी : नाबाद 183 रन
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 52 रन से जीता

[@ इस दिग्गज को पछाड पहले स्थान पर आए कोहली, ये हैं टॉप-10]