नारायणगंज हत्याकांड:26को मौत की सजा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 जनवरी 2017, 8:11 PM (IST)

ढाका। सोमवार को बांग्लादेश अदालत ने वर्ष 2014 के नारायणगंज हत्याकांड मामले में भारत से प्रत्यर्पित पूर्व पाषर्द और बांग्लादेश विशिष्ट सुरक्षा बल के तीन वरिष्ठ अधिकारियों सहित 26 लोगों को मौत की सजा सुनाई है । इस घटना में सात लोगों की बेरहमी से हत्या की गई थी। नारायणगंज जिला अदालत और सत्र न्यायाधीश इनायत हुसैन ने कहा, इन्हें फांसी पर लटकाया जाए।

नारायणगंज के पूर्व पाषर्द नूर हुसैन और बांग्लादेश की सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल तारेक सईद भी उन 26 लोगों में शामिल है जिन्हें सजा सुनाई गई है। अदालत के 25 आरएबी कर्मियों सहित 35 लोगों को दोषी पाने के करीब एक साल बाद मामले में फैसला सुनवाया गया है। सुनवाई के वक्त 23 आरोपी अदालत में मौजूद नहीं थे। अन्य नौ लोगों को विभिन्न अवधि की कैद की सजा सुनाई गई है।

हुसैन को भारत से प्रत्यर्पित किया गया था। वह सुनवाई से बचने के लिए देश से भाग गया था। ऎसा माना जाता है कि वही इस हत्याकांड का मुख्य षड्यंत्रकारी था। सीमा सुरक्षा बल के कर्मियों ने 12 नवंबर 2015 को उसे बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के हवाले कर दिया था।

[@ Exclusive सरकार के इन विभागों से लोग सबसे ज्यादा दुखी...]

नई दिल्ली। यूपी में यादव परिवार और समाजवादी पार्टी में फूट के चलते राजनीतिक दलों की निगाहें नई संभावनाओं पर टिक गई हैं और विधानसभा चुनाव को लेकर नए समीकरण बनने लगे हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव गुट से जुडने की इच्छा जताई है। एनसीपी उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित महागठबंधन का हिस्सा बनने की इच्छुक है। एनसीपी ने कहा है कि वह समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव धडे के बजाए उनके पु़त्र अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले धडे को चुनेगी। एनसीपी के महासचिव तारिक अनवर ने कहा है कि यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अच्छी छवि है। इससे प्रस्तावित महागठबंधन को भाजपा को पराजित करने में काफी सहायता मिलेगी।

तारिक अवनवर का कहना है कि अखिलेश यादव की छवि से महागठबंधन को काफी मदद मिलेगी। लोगों ने उन्हें पार्टी के चेहरे के रूप में स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि अभी प्राथमिकता भाजपा को हराने के लिए समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, जनता दल-यू और राष्ट्रीय लोक दल का महागठबंधन बनाने की है। एनसीपी की सपा के नेतृत्व में महागठबंधन में शामिल होने की मंशा साफ करते हुए तारिक अनवर ने कहा कि राकांपा इसका हिस्सा बनेगी। अगर हम उत्तरप्रदेश जैसे राज्य में साम्प्रदायिक ताकतों को रोकते हैं तो इसका पूरे देश में स्पष्ट संदेश जाएगा।

तारिक अनवर ने कहा, चूंकि 80 प्रतिशत विधायक अखिलेश के साथ हैं, तो उनकी समाजवादी पार्टी असली है। हम उनके साथ जाएंगे। उत्तरप्रदेश में 403 सदस्यीय विधानसभा में एनसीपी के एकमात्र विधायक फतेह बहादुर हैं। एनसीपी नेता ने कहा कि कई स्थानों पर हमारे उम्मीदवार दूसरे या तीसरे स्थान पर आए हैं। इसलिए हम 20 से 25 सीट चाहेंगे।

[@ सदन में गूंजा डाकू गब्बर सिंह का डायलॉग]