बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में नेरचौक के हरीश प्रथम

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 जनवरी 2017, 5:46 PM (IST)

नेरचौक(मंडी)। सरकाघाट में आयोजित राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में नेरचौक के हरीश ने प्रथम स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता का आयोजन एनएबीबी एसोसिएशन के सौजन्य से किया गया, जिसमें प्रदेश भर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें नेरचौक के होनहार बॉडीबिल्डर हरि शर्मा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए निर्णायक मंडल को अपने चयन के लिए बाधित कर दिया।
निर्णायक मंडल ने हरिश शर्मा की सुडौल शरीर व उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर विजेता घोषित किया, इससे पहले भी हरिश शर्मा सुंदर नगर में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में भी प्रथम स्थान हासिल कर चुके हैं व अन्य कई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में कई मर्तबा इनाम जीत चुके हैं। हरिश शर्मा ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग उनका बच्पन से शौक रहा है, जिससे अब वे समय अनुसार दिखा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर देश व प्रदेश को सम्मान दिलवाना उनका प्रथम लक्ष्य है, जिसके लिए वह प्रयासरत है। वहीं नीरीत जमवाल व आशुतोष ने भी अपनी कैटेगिरी में द्वितीय स्थान हासिल किए और तरुण ने अपने भार में तीसरा स्थान हासिल कर बल्ह घाटी का नाम रोशन किया है।

[@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]