टिकट की अफवाह पर हुई आतिशबाजी, 3 बीजेपी समर्थक झुलसे

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 जनवरी 2017, 1:38 PM (IST)

संभल। बीजेपी के प्रतियाशी को टिकट मिलने की अफवाह पर चन्दौसी में बीजेपी नेता के आवास पर आतिशबाजी और पटाखे छोड़ रहे 3 बीजेपी समर्थक युवक गंभीर रूप से झुलस गए। गंभीर रूप से झुलसे तीनों युवकों को इलाज के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

दरअसल संभल जिले के चन्दौसी के भाजपा नेता सुरेश सैनी और पूर्व मंत्री गुलाब देवी आगामी चुनाव में टिकट के दावेदार है। देर रात सुरेश सैनी को बिलारी विधान सभा और पूर्व मंत्री गुलाब देवी को चन्दौसी विधान सभा सीट से टिकट मिलने की अफवाह तेजी से फैली। टिकिट मिलने की ख़ुशी में सुरेश सैनी के समर्थक ढोल नगाडों के साथ आतिश बाजी और पटाखे छोड़ते हुए उनके आवास पर पहुँच गए। भाजपा नेता सुरेश सैनी के आवास पर भी उनके समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी और पटाखे छोड़े। इसी दौरान इसी दौरान एक बड़ा अनार बम फट गया ,जिसकी चपेट में आने से भाजपा नेता के 3 समर्थक गंभीर रूप से झुलस गए।

[@ Punjab election-गुरू के सामने भाजपा ने शिष्य को ही बनाया उम्मीदवार]

झुलसे युवको को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां 1 युवक की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए मुरादाबाद ले जाया गया है

[@ धुंध से परेशान हैं, हिमाचल की पहाडियों का रूख करें]