जयपुर में सबसे अधिक झूठे मामले दर्ज, प्रतापगढ़ में सबसे कम

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 15 जनवरी 2017, 11:01 AM (IST)

जयपुर। प्रदेश में सबसे अधिक झूठे मामले जयपुर शहर में दर्ज कराए गए है। राज्य में सबसे ज्यादा झूठे मुकदमे जयपुर कमिश्नरेट में ही दर्ज होते है। इसका खुलासा 11 माह के राज्य के आपराधिक आंकड़ों से हुआ है।

जयपुर कमिश्नरेट के 65 पुलिस थानों में 21874 केस दर्ज हुए है। इनमें से 4795 मुकदमे (40 प्रतिशत) झूठे निकले। वहीं, प्रदेश के 865 पुलिस थानों में 169558 केस दर्ज हुए है। इनमें से 46 हजार मामले जांच में झूठे निकले है। अब पुलिस ने झूठे प्रकरण दर्ज करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है।

झूठे प्रकरण दर्ज कराने पर होगी कार्रवाई
डीजीपी मनोज भट्ट ने गैंगरेप के झूठे प्रकरण के बाद सभी जिला एसपी व रेंज आईजी को ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के आदेश दिए है। जो थानो में झूठे मुकदमे दर्ज कराते है। जांच में मुकदमा झूठा पाए जाने पर अब पुलिस संबंधित परिवादी से जांच में खर्च हुई राशि भी वसूल करेगी।

कोर्ट के आदेश पर 23 प्रतिशत केस दर्ज
कई बार थानों में मुकदमा दर्ज नहीं होने या कोई सुनवाई नहीं होने पर परिवादी सीधे कोर्ट पहुंच जाते है। ऐसे में पुलिस ने कोर्ट के आदेशों पर 23 फीसदी से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए है। इनमें ज्यादातर मामले महिला उत्पीडऩ और संपत्ति संबंधी धोखाधड़ी करने के मामले है।


[@ नकल करते पकड़ी गई तो उठाया ऐसा कदम ...]

कमिश्नरेट में हत्या के भी झूठे केस
जयपुर कमिश्नरेट जांच में 4795 मुकदमे झूठे निकले हैं। इनमें से हत्या के 24 प्रकरण भी शामिल है। हत्या के प्रयास के 3, लूट के 9, अपहरण के 314, दुष्कर्म के 111 और अन्य आईपीसी की धाराओं में दर्ज 4172 केसों को पुलिस ने जांच के बाद झूठा मानकर एफआर लगा दी है।
सबसे कम झूठे केस वाले जिले
जोधपुर पश्चिम में 481, बांसवाड़ा में 568, जालौर 260, जैसलमेर 260, सिरोही 560, कोटा ग्रामीण 437, राजसमंद 495 और प्रतापगढ़ में 582 केस झूठे पाए है।
लिस्ट तैयार अब होगी कार्रवाई
जिन लोगों ने झूठे मुकदमे दर्ज कराए है, उनकी लिस्ट बन गई है, और सभी डीसीपी को ऐसे लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 182 और 211 के तहत केस दर्ज करके इसी माह से कार्रवाई करने के आदेश दिए है। - प्रफुल्ल कुमार, एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम), जयपुर कमिश्नरेट

[@ Exclusive: BSP ने इन 11 मुद्दों पर घेरा अखिलेश को, कहा- दोबारा मुख्यमंत्री.... ]