शाकिब अल हसन बने नं.1 बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 14 जनवरी 2017, 5:16 PM (IST)

नई दिल्ली। बांग्लादेश के बाएं हाथ के बल्लेबाज शाकिब अल हसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में जारी सीरीज के पहले टेस्ट में कमाल की पारी खेली। शाकिब ने 276 गेंदों का सामना करते हुए 31 चौकों की मदद से 217 रन ठोके। इसके साथ ही शाकिब टेस्ट में बांग्लादेश की ओर से सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। 29 वर्षीय शाकिब ने इस मैच से पहले 44 टेस्ट में 39.05 के औसत से 2929 रन बनाए थे।

उनके खाते में तीन शतक और 19 अर्धशतक थे और टॉप स्कोर 144 रन था। शाकिब के नाम 159 विकेट भी हैं। शाकिब के अब टेस्ट में 3000 से ज्यादा रन हैं और वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले तीसरे बांग्लादेशी हैं। शाकिब से पहले टेस्ट में तमीम इकबाल और हबीबुल बाशर ने यह आंकड़ा पार किया था।

आईए अब देखें बांग्लादेश की ओर से टेस्ट की एक पारी में बनाए गए 9 और सबसे बड़े स्कोर :-


[@ वर्ष 2016 के इन 10 T20 मुकाबलों में होती रहीं सांसें ऊपर-नीचे]

तमीम इकबाल

टेस्ट कब से शुरू : 28 अप्रेल 2015
कहां : खुलना
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 206 रन, 278 गेंद, 17 चौके, 7 छक्के
नतीजा : ड्रा


[@ वार्नर के टेस्ट में 5000 रन पूरे, ये 10 हैं सबसे तेज बल्लेबाज]

मुशफिकुर रहीम

टेस्ट कब से शुरू : 8 मार्च 2013
कहां : गाले
विरुद्ध : श्रीलंका
पारी का विवरण : 200 रन, 321 गेंद, 22 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ड्रा


[@ यासिर शाह की हुई इतनी जबरदस्त ठुकाई कि...ये हैं टॉप-10]

मोहम्मद अशरफुल

टेस्ट कब से शुरू : 8 मार्च 2013
कहां : गाले
विरुद्ध : श्रीलंका
पारी का विवरण : 190 रन, 417 गेंद, 20 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ड्रा


[@ वर्ष 2016 : T20 में नं.1 बल्लेबाज रहे कोहली, टॉप-10 में एक और भारतीय]

मोमिनुल हक

टेस्ट कब से शुरू : 9 अक्टूबर 2013
कहां : चटगांव
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
पारी का विवरण : 181 रन, 274 गेंद, 27 चौके
नतीजा : ड्रा


[@ वनडे में अग्रेजों पर भारी टीम इंडिया, ये हैं पिछले 10 मुकाबले]

मुशफिकुर रहीम

टेस्ट कब से शुरू : 12 जनवरी 2017
कहां : वेलिंगटन
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
पारी का विवरण : 159 रन, 260 गेंद, 23 चौके, 1 छक्का
नतीजा : मुकाबला जारी...


[@ इस मामले में महेला जयवर्धने नं.1, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज]

मोहम्मद अशरफुल

टेस्ट कब से शुरू : 17 दिसंबर 2004
कहां : चटगांव
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : नाबाद 158 रन, 194 गेंद, 24 चौके, 3 छक्के
नतीजा : भारत पारी और 83 रन से जीता


[@ वर्ष 2016 : भारत ने जीते सर्वाधिक T20 मैच, देखें हर टीम का रिपोर्ट कार्ड]

तमीम इकबाल

टेस्ट कब से शुरू : 24 जनवरी 2010
कहां : ढाका
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : 151 रन, 183 गेंद, 18 चौके, 3 छक्के
नतीजा : भारत 10 विकेट से जीता


[@ वर्ष 2016 : T20 में नं.1 बल्लेबाज रहे कोहली, टॉप-10 में एक और भारतीय]

इमरूल कायेस

टेस्ट कब से शुरू : 28 अप्रेल 2015
कहां : खुलना
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 150 रन, 240 गेंद, 16 चौके, 3 छक्के
नतीजा : ड्रा


[@ मैथ्यू हेडन के नाम है सबसे बडा स्कोर, देखें टॉप-10]

अमिनुल इस्लाम

टेस्ट कब से शुरू : 10 नवंबर 2000
कहां : ढाका
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : 145 रन, 380 गेंद, 17 चौके
नतीजा : भारत 9 विकेट से जीता

[@ विराट कोहली इन 17 वनडे में कर चुके हैं कप्तानी, ऐसा रहा प्रदर्शन]