मकर संक्रांति पर पतंगों पर आयोग की निगाह

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 जनवरी 2017, 11:33 PM (IST)

बरेली। नेताओं की तस्वीर छपी पतंग उड़ाने पर आप पर कार्रवाई हो सकती हैं। मकर संक्रांति के मौके पर उड़ने वाली पतंग पर भी चुनाव आयोग की निगाह है। जिला अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज यादव ने राजनैतिक दलों के व्यक्तियों और आम लोगों से अपील की है कि वे मकर संक्रांति पर्व पर होने वाले विभिन्न आयोजनों में चुनाव प्रचार के कार्यक्रम जैसा कोई आयोजन नहीं करें। इस दौरान पतंगबाजी करें, लेकिन राजनैतिक दल या किसी नेता के फोटो वाली पतंगों का इस्तेमाल नहीं करें। ये आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। डीएम के आदेश पर देर शाम पतंगों की दुकानों पर छापेमारी भी की गई और ऐसी पतंगों को जब्त कर लिया गया।

[@ ज्वालामुखी का म्यूजिकल फाउंटेन बदहाल]