शनिवार को कलक्ट्रेट में बैलेट यूनिटों एवं कन्ट्रौल यूनिटों की प्रथम रेण्डमाइजेशन की कार्यवाही

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 जनवरी 2017, 7:51 PM (IST)


हाथरस। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के आदेशानुसार, दिनांक 14 जनवरी 2017 को दोपहर 12 बजे कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी कार्यालय में बैलेट यूनिटों एवं कन्ट्रौल यूनिटों की प्रथम रेण्डमाइजेशन की कार्यवाही मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की जायेगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एएच कर्नी ने यह जानकारी देते हुए समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा है वह कि बैलेट यूनिटों एवं कन्ट्रौल यूनिटों की प्रथम रेण्डमाइजेशन की कार्यवाही के समय दिनांक 14.01.2017 शनिवार को दोपहर 12 बजे कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी कार्यालय में समय से उपस्थित हों।


विधानसभा निर्वाचन हेतु मतदान प्रक्रिया के लिये अधिकारी किए नामित
हाथरस जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के आदेशानुसार, विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतदान प्रक्रिया की माॅनीटरिंग हेतु मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग कराये जाने सम्बन्धी समस्त कार्य के लिये मुख्य विकास अधिकारी सैय्यद जावेद अख्तर जैदी को नोडल अधिकारी तथा जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सोमेश कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई केडी मिश्रा एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार मिश्र को प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार, विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु फोटो मतदाता पर्चियों के मुद्रण वितरण सम्बन्धी समस्त कार्य के लिये उप जिलाधिकारी सासनी ओमवीर सिंह को प्रभारी अधिकारी तथा उप जिलाधिकारी हाथरस राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी सादाबाद अभिषेक कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सिकन्दराराऊ केहरी सिंह एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार मिश्र को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है।

[@ यहां था पैदा होते ही बेटी को मार देने का रिवाज, अब बेटी ने ही किया नाम रोशन]