कोलगेट: जिंदल के खिलाफ रिपोर्ट पेश

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 जनवरी 2017, 7:12 PM (IST)

नयी दिल्ली। सीबीआई ने कांग्रेस नेता एवं उद्योगपति नवीन जिंदल, पूर्व कोयला राज्य मंत्री दसारी नारायण राव और अन्य के खिलाफ कोयला घोटाला मामले में विशेष अदालत के आदेश के तहत आगे की जांच की अंतिम रिपोर्ट शुकंवार को दायर की। हालांकि विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने जांच अधिकारी द्वारा उचित प्रारूप में रिपोर्ट दायर नहीं किए जाने पर कडी नाराजगी व्यक्त की और उन्हें 23 जनवरी तक उचित प्रारूप में रिपोर्ट जमा करने को कहा।

अदालत के समक्ष शुकंवार को दायर रिपोर्ट में सीएफएसएल रिपोर्ट, गवाहों की सूची एवं सीबीआई द्वारा रिकॉर्ड बयान शामिल हैं। इससे पहले अदालत ने रिपोर्ट दायर करने में देरी को लेकर सीबीआई को फटकार लगाई थी। सीबीआई ने अदालत से कहा था कि चार्टर्ड अकाउंटेंट सुरेश सिंघल की ओर से कुछ खुलासों के मद्देनजर उसे मामले की और जांच करने की आवश्यकता है। अदालत ने सीबीआई का यह अनुरोध स्वीकार कर लिया था।

[@ 2016 बॉलीवुड ब्रेकअप: नहीं टिक पाए 25 साल पुराने रिश्ते भी]

सिंघल ने सरकारी गवाह बनने के लिए अदालत से मंजूरी मांगी थी। अदालत ने सिंघल की माफी की याचिका स्वीकार कर ली थी और आरोपियों की सूची से उसका नाम हटाए जाने का आदेश दिया था। सीबीआई ने आरोप लगाया था कि मामले में आरोपी एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा ने झारखंड में अमरकोंडा मुर्गदंगल कोयला ब्लॉक के आवंटन में जिंदल समूह की फमों- जिंदल स्टील एवं पॉवर लिमिटेड एवं गगन स्पॉन्ज आयरन को अनुचित लाभ पहुंचाया।

सीबीआई के दावे के विरोध में सभी आरोपियों ने कहा था कि कोई सबूत यह नहीं दशााüता कि कोयला ब्लॉक आवंटन प्रक्रिया के दौरान वे किसी षड्यंत्र में शामिल थे। उन्होंने सीबीआई के आरोपों को भी खारिज किया है।

[@ जिन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को नहीं अपनाया ससुराल ने]