निगोही में कानून व्यवस्था चैपट, दो घंटे में लूटीं दो बाइकें

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 जनवरी 2017, 7:04 PM (IST)

शाहजहांपुर(निगोही)। निगोही में कानून व्यवस्था चौपट होती जा रही है आये दिन चोरी, लूट की घटनाओं में इजाफा होता जा रहा है। बेखौफ अपराधी आसानी से घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर रहे है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है। अपराधियों के हौसले की एक और घटना निगोही थाना क्षेत्र से ही प्रकाश में आई है। बदमाशों ने दो घंटे के अन्दर दो लोगों से मारपीट करते हुए मोटरसाईकिल, मोबाइल और नगदी लूट ली। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।
मिली जानकारी के मुताबिक निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम जेवा मुकरन्द्पुर निवासी प्रमोद पुत्र प्रेमपाल गुरुवार किसी काम से पीलीभीत के बरखेडा गया हुआ था। रात वह वहां से वापस लौटा। शाम ज्यादा होने के कारण उसने गाँव से अपने भाई राजू को बाइक लेकर निगोही बुला लिया। राजू निगोही आ रहे था की हमजापुर-दियुरिया रोड पर कैमुआ पुल के बाद कुछ बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए बाइक छीन ली।

बदमाशों ने राजू को मफलर से बांध कर वहीं रोड किनारे डाल दिया। जब काफी देर तक राजू निगोही नहीं पहुंचा तो प्रमोद खुद ही पैदल गाँव को चला गया। घर पहुँचने पर उसे पता चला की राजू उसे लेने निगोही गया है तो उसे चिंता हुई। प्रमोद ने गाँव निवासी कमलेश की बाइक लेकर उसके साथ भाई राजू को ढूंढने निकला ही था की रास्ते में बदमाशों ने प्रमोद और कमलेश को पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में कमलेश के हाथ भी टूट गया। बदमाशों कमलेश और प्रमोद के मोबाइल, नगदी और पैशन बाइक लूट ले गए। किसी तरह दोनों ने राजू को तलाश किया। सुबह घटना की तहरीर पुलिस को दी गई। पुलिस इस को मीडिया से छिपाने के प्रयास में लगी रही।

[@ फ्लैश बैक 2016 - राज्य सरकार के आदेश]