कानपुर में रेल हादसों की जांच करने पहुंची सीबीआई टीम

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 जनवरी 2017, 6:55 PM (IST)

कानपुर। कानपुर देहात में हुए दो रेल हादसों के साथ मंधना में पटरी काटे जाने की जांच करने शुक्रवार सीबीसी के साथ सीबीआई की टीम कानपुर पहुंची। मौके पर पहुंचकर टीम ने ट्रैक के साथ दुर्घटनास्थल का मुआयना किया और रेलवे कर्मियों के बयान दर्ज किए।
पुखरायां व रूरा में एक्सप्रेस ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने व मंधना के नारामऊ में बीते दिनों आरी से पटरी काटने का प्रयास किया गया था। इन सभी घटनाक्रमों को लेकर रेलवे मंत्रालय काफी गंभीर है। दुर्घटनाओं व पटरी काटे जाने के प्रकरण की जांच कर रहे रेलवे के मुख्य सरंक्षा आयुक्त पीके आचार्या व शैलेश कुमार पाठक कर रहे हैं। कानपुर परिक्षेत्र में बढ़ रही रेलवे घटनाएं व पटरी काटने के मामले में सीबीसी जांच के साथ शुक्रवार को प्रकरणों की जांच के लिए सीबीआई की टीम पहुंची।

[@ EXCLUSIVE: क्या धरतीपुत्र की पकड़ अपने ही शिष्यों पर कमजोर पड़ गई है ?]

टीम के साथ आईजी रेलवे राजाराम के साथ आरपीएफ के आलाधिकारी मौजूद थे। टीम ने मंधना में नारामऊ के पास काटी गई पटरी स्थल का जायजा लिया। यहां पर पटरी काटने के समय ड्यूटी पर तैनातकर्मियों से पूछतांछ की और साक्ष्य जुटाएं। आईजी रेलवे ने बताया कि सभी प्रकरणों की जांच रेलवे की सीबीसी व सीबीआई की टीम करने आईं है। जांच में कई अहम सूबत मिले है। जिनकी भौतिक परीक्षण किया जा रहा है।

[@ Exclusive- दंगल से जगा हरियाणा में उम्मीदों का मंगल]

पटरी काटने के मामले में आसपास के कई शरारती तत्वों पर इसको लेकर शक जताया जा रहा है। जिनका रिकार्ड खंगाला जा रहा है। वहीं रेल हादसों की जांच में सीबीआई को पटरियों से छेड़छाड़ के साथ ट्रैक चेकिंग में लगे कर्मियों की लापरवाही सामने आईं है। रेलवे आईजी के मुताबिक जल्द ही इन सभी प्रकरणों के दोषी व कारणों की रिपोर्ट आ जाएगी।

[@ शैक्षणिक सत्र 2017-18 में नए सात कोर्स शुरू करने की प्लानिंग ]