आयुर्वेद विभाग के शिविर समापन में आएंगे सांसद और जिला कलक्टर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 जनवरी 2017, 5:14 PM (IST)

करौली। हिंडौन उपखंड के सुरोठ ग्राम पंचायत में आयुर्वेद विभाग की ओर से चल रहे निशुल्क चिकित्सा शिविर का समापन 15 जनवरी को होगा। इस मौके पर समापन समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें करौली धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया, करौली जिला कलक्टर मनोज कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक अनिल खयाल भी मौजूद रहेंगे। छह जनवरी से चल रहे निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में 75 रोगियों को शल्य चिकित्सा से आॅपरेशन करने के बाद औषधियां शुरू कर दी गई है। साथ ही 13 हजार 9 सौ 62 व्याधि रोगियों को दवाइयां देकर उनका निदान किया जा चुका है। वहीं 139 वात व्याधि के रोगियों को अंतरंग विभाग में औषधि व्यवस्था की गई है। शिविर में आयुर्वेद विभाग के तहत कार्यरत डॉक्टर सतीश शुक्ला, डॉ मुकेश जैन, डॉ रमेश शर्मा, कंपाउंडर कमलेश गुप्ता, जगदीश पूर्बिया, सियाराम जाटव, विजयपाल गर्ग, चंद्रवती जाटव और चंद्रशेखर शर्मा सेवाएं दे रहे हैं।

[@ वर्ष 2016 की वे खबरें जो बनी पूरे विश्व में चर्चा का विषय ]