प्रवासी शिष्टमंडल का हरियाणवी अंदाज में स्वागत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 जनवरी 2017, 5:08 PM (IST)

करनाल। प्रवासी शिष्टमंडल का वीरवार को देर सायं करनाल आगमन पर हरियाणवी अंदाज में स्वागत किया गया। इससे शिष्टमंडल के सदस्य अभिभूत नजर आए। उन्होंने देसी भोजन का लुत्फ उठाया तथा सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में सूफी गायक नूंरा सिस्टर द्वारा प्रस्तुत दमादम मस्त कलंदर और मैं घणी बावंरी होगी गीतों पर जमकर थिरके।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वी.एस.कुण्डू ने हरियाणा दर्शन के लिए पहुंचे प्रवासी शिष्ट मंडल के सदस्यों से कहा कि अाध्यात्मिक और पौराणिक धरा ऋषिमुनियों की जन्म स्थली और महाभारत के प्रतापी योद्धा महारथी कर्ण जैसी वीर योद्धाओं की कर्मभूमि हरियाणे की धरा में थारा स्वागत सै,यो हरियाणा थारा-ऐ सै,आप दिल खोल कै हरियाणा के विकास में अपना भरपूर योगदान दे। आज हरियाणा बदल रहा है और आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर उन्होंने अपनी नौकरी की शुरूआत के अनुभव सांझा करते हुए
स्वागत करने वालों में मुख्य संसदीय सचिव बख्शीश सिंह विर्क,पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव वी.एस.कुण्डू,सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक समीर पाल सरों, पुलिस अधीक्षक जश्रनदीप सिंह,अतिरिक्त उपायुक्त डा०प्रियंका सोनी,नगर निगम के आयुक्त आदित्य दहिया,करनाल के एसडीएम योगेश कुमार, इंद्री के एसडीएम अश्वनी मलिक तथा नूर महल के प्रबंध निदेशक कर्नल मनबीर चौधरी ने फूल मालाओं के साथ अभिनंदन एवं स्वागत किया।

[@ फ्रांस के इजराइली सेब को बाजार में उतारेंगे हिमाचल के बागवान]