बाहंग व नेहरुकुंड में सैलानियों का मेला, बर्फ से अठखेलियों का उठा रहे आनंद

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 जनवरी 2017, 4:27 PM (IST)

कुल्लू (यादव)। पर्यटन नगरी मनाली के आसपास के इलाकों में आजकल सैलानियों का तांता लगा हुआ है और वह बर्फ के साथ अठखेलियां करने का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। जिससे यहां के पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को भी खासा लाभ हो रहा है। उल्लेखनीय है कि मनालीके पास बाहंग और नेहरुकुंड में रोजाना पर्यटकों का मेला लग रहा है। यहां पर्यटक बर्फ की सफेदी का दीदार कर दिन भर इससे अठखेलियां कर आनंद ले रहे हैं,यहां से आगे पर्यटक को जाने नहीं दिया जा रहा है ऐसे में वह यहीं पर दिन भर मौज-मस्ती कर रहे हैं। मगर देश-विदश से आने वाले पर्यटक मनाली में साहसिक गतिविधियों का आनंद नहीं उठा पा रहे हैं, जिस कारण पर्यटकों में मायूसी भी छा रही है।
जिला प्रशासन ने फिलहाल सभी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों को चलाने प्रतिबंध लगा रखा है, जिस कारण पर्यटकों को साहसिक खेलें नहीं करवाई जा रही है। पर्यटक दिन भर बर्फ के बीच फोटोग्राफी का ही आनंद ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ एक पर्यटक वाहन पलचान तक पहुंचने शुरू हो गए हैं और धीरे-धीरे पर्यटक वाहनों का काफिला मनाली से सोलंग की ओर बढ़ रहा है। सोलंगनाला पर्यटन स्थल भी पूरी तरह से बर्फ से लकदक है। सोलंग में 3 से 4 फुट तक मोटी बर्फ की परत बिछी है लेकिन वहां भी सैलानी स्कीइंग का आनंद नहीं उठा सकते। प्रशासन की माने तो बर्फ से लदी सोलंग में हालांकि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकती है लेकिन व्यावसायिक गतिविधियां नहीं करवाई जा सकती।
ताजा बर्फबारी के बाद पर्यटन नगरी मनाली में हर रोज बाहरी राज्य से सैंकड़ों पर्यटक वाहन मनाली दस्तक देने लगे हैं। वहीं, होटल संचालक मनोज का कहना है कि ताजा बर्फबारी के बाद मनाली में पर्यटकों का सैलाब उमडऩे की बहुत उम्मीद है और जनवरी महीने में कारोबार बेहतर रहने की भी उम्मीद जगी है।

[@ पशुओं से बर्बरता,गांव में हो रही अजीबो- गरीब घटना ]