वतन वापसी को तरस रहा शिवचरण, विदेश मंत्री ने बढ़ाए मदद को हाथ

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 जनवरी 2017, 4:00 PM (IST)

उदयपुर। वर्षों पहले उदयपुर घूमने आई गोरी मैम के प्रेमजाल में फंसकर अपना घर-परिवार छोड़ फ्रांस में बसने वाला शहर का शिवचरण घीया जिंदगी के अंतिम पड़ाव में वतन वापसी को तरस रहा हैं। गंभीर बीमारियों से ग्रसित घीया ने अपनी पीड़ा वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर वायरल कर और केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर घर वापसी के लिए मदद मांगी है।

देश के एक नागरिक को दर्द में देख विदेश मंत्री स्वराज ने भी फ्रांस दूतावास से लेकर प्रदेश की मुख्यमंत्री व उदयपुर सांसद को हरसंभव मदद दिलाने को कहा। अब सभी उसे लाने की जुगत में जुट गए हैं। इधर, परिवार को मझघार में छोडक़र गए घीया के अपने उससे इतने खफा हैं कि कोई नाता-रिश्ता नहीं रखना चाहते। सांसद अर्जुनलाल मीणा ने कुमावतपुरा में घीया के परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि माता-पिता से झगड़ा करने के साथ उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। बूढ़े माता-पिता को थाने-चौकी के चक्कर काटने पड़े। तब उसे रहम नहीं आया, उससे किसी को कोई लेना-देना नहीं है।

बीमार बताकर कहा, जिस वतन की मिट्टी से बना, उसे सौंप दूं

बीमार अवस्था में शिवचरण ने सात मिनट का हिंदी व अंगे्रजी भाषा में वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर डाला। इसमें खुद को बीमारियों से पीडि़त बताया। उसने कहा कि दो बार हार्ट के ऑपरेशन हो चुके हैं। डायबीटिज से पीडि़त है। वर्ष 2013 में वतन वापसी का इरादा था तो कैंसर ने जकड़ लिया। फ्रांस में जहां रहता है, वहां से आ-जा भी नहीं सकता। विदेशी पत्नी भी बीमारी की हालत में है। वहां उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। फ्रांस में भारतीय संस्कृति व पर्यटन का कार्य किया। बीमारी के बाद यह काम नहीं कर सकता।

यहां बीमार इंसान मशीन से ज्यादा कुछ नहीं

शिवचरण ने कहा है कि फ्रांस के डॉक्टर इंसान को मशीन समझते हैं। उचित देखभाल नहीं हो पाती। देखभाल के लिए आदमी रखे तो बहुत महंगे हैं। इसलिए भारत आना चाहता हूं, जहां एक व्यक्ति मेरे आस-पास हो। जिस वतन की मिट्टी से शरीर बना, उसमें मिलना चाहता हूं। विदेश में सिर्फ चमकती हुई दीवारें दिखती है। संस्कृति व अध्यात्म की धरती पर लौटना चाहता हूं। घीया वीडियो में भारत मां पुकारते-पुकारते वतन वापसी की गुहार में रो भी रहा है।

विदेश मंत्री ने गंभीरता से लिया मामला

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने घीया की तकलीफ को गंभीरता से लिया। फ्रांस में भारतीय दूतावास के अधिकारी डॉ. मोहन कुमार को उससे संपर्क कर सरकारी खर्चे पर भारत भेजने को कहा है। अधिकारी ने भी शिवचरण को उसकी सुविधा अनुसार भारत भेजे जाने के संबंध में बात की। जानकारी जुटाने के बाद मंत्री ने अधिकारी को उसे दिल्ली तक साथ लेकर आने के निर्देश देकर मुख्यमंत्री से बात की। सांसद अर्जुनलाल मीणा को शिवचरण के दिल्ली आने के बाद घर पहुंचाने के लिए कहा। इधर, सांसद ने घीया के उदयपुर में घर-परिवार के हालात की जानकारी केन्द्रीय मंत्री को दी है।

[@ धुंध से परेशान हैं, हिमाचल की पहाडियों का रूख करें]