नाकाबंदी पर रोका तो तस्करों ने पुलिस पर ही चढ़ा दी कार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 जनवरी 2017, 3:13 PM (IST)

भीलवाड़ा। जिले के कोटडी कस्बे में पुलिस की नाकाबंदी के दौरान तस्करों ने पुलिसकर्मी पर कार चढ़ा दी। कोटड़ी के तेलीपाड़ा के पास इस वारदात को अंजाम देकर भागे तस्करों को पुलिस ने टेम्पो आगे लगाकर रुकवा लिया। घायल पुलिसकर्मी को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। यहां से उसे निजी चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया। वहीं कार की तलाशी लेने पर उसमें 1 किलो 83 ग्राम सोना मिला। इस पर पुलिस ने सोना जब्त कर हरियाणा व गंगानगर निवासी दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। घायल पुलिसकर्मी ओमप्रकाश ने कहा कि शुक्रवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा में पंजीकृत एक होंडा सिटी कार में भारी मात्रा में सोना तस्करी कर ले जाया जा रहा है। सूचना पर एएसआई ओमप्रकाश, सवाईपुर चौकी प्रभारी ओमप्रकाश मीणा सहित आठ पुलिसकर्मियों ने कोटड़ी में तेलीपाड़ा क्षेत्र में नाकाबंदी की। इस दौरान एक कार सवाईपुर की ओर से आती दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रुकने के लिए इशारा किया लेकिन, चालक ने कार रोकने के बजाय पुलिसकर्मी पर ही कार चढ़ा दी। इसके बाद वह कार को भगा ले गया। उसके बाद थाने की गाड़ी ने उसका पीछा किया और कुछ दूर उसे पकड़ लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें करीब 1 किलो 83 ग्राम सोना बरामद हुआ। पुलिस ने कार को जब्त करके मॉडल टाउन, हिसार निवासी पुनीत सोनी व हनुमानगढ़ के नोहर इलाके निवासी अमित कुमार सोनी को गिरफ्तार कर लिया।

[@ साल 2016 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए टाॅप 10 टाॅपिक्स]