गांव को ओडीएफ कराना बोझ नहीं बल्कि, नैतिक जिम्मेदारी: डॉ. नेगी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 जनवरी 2017, 1:59 PM (IST)

टोंक। उपखण्ड अधिकारी डॉ. सूरजसिंह नेगी ने कहा है कि ग्राम पंचायत काबरा को ओडीएफ कराना बोझ नहीं बल्कि नैतिक जिम्मेदारी समझें। जिसके लिए स्वप्रेरणा से काम करना होगा क्योंकि जनभागीदारी के बिना काम संभव नही है। डॉ. नेगी ग्राम पंचायत काबरा के विभिन्न कार्यालयों व संस्थानों का निरीक्षण करने के बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऊम में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए स्वच्छता के प्रत्येक पहलू व शौचालय निर्माण की आवश्यकता एवं उसके लाभों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे समूह बनाकर जनजागृति के माध्यम से प्रत्येक परिवार तक पहुंच कर सम्पूर्ण ग्राम पंचायत को अतिशीघ्र ओडीएफ कराने के लिए प्रयास किया जाए।

[@ एक दुल्हन ने क्यों की 11 शादियां...जानिए पूरी खबर]