आमजन को राहत नहीं देने पर नाराज हुए कलक्टर, थमाए नोटिस

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 जनवरी 2017, 1:37 PM (IST)

श्रीगंगानगर। जिला सतर्कता समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कुल 26 प्रकरण आए। जिनमें से 9 का निस्तारण कर दिया गया, वहीं 17 मामले पेंडिंग रखे गए। बैठक में जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने एक प्रकरण में गैर जिम्मेदार ढंग से जवाब प्रस्तुत करने पर एसडीएम सूरतगढ़ को और बैठक में नहीं आने पर बीडीओ सादुलशहर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सतर्कता समिति में आए प्रकरणों में सिर्फ कागजी कार्रवाई नहीं हो। अगर सतर्कता समिति में ही कागजों में कार्रवाई होगी तो लोग कहां जाएंगे। कलक्टर ने जानकारी लेने के बाद कई मामले ड्रॉप भी किए। वहीं सादुलशहर की परमेश्वरी, तुलसी इत्यादि की खातेदारी में जाति मेघवाल की जगह नायक दर्ज होने पर इसका निस्तारण करने के निर्देश दिए। इनके अलावा अन्य सात मामलों का निस्तारण किया गया। बैठक में जिला कलक्टर अधिकारियों की लापरवाही से नाराज नजर आए और भविष्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही।

[@ सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार]