DSJA के वार्षिक पुरस्कार समारोह में विजेंदर, सतपाल हुए सम्मानित

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 जनवरी 2017, 12:49 PM (IST)

नई दिल्ली। बीजिंग ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाले स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह को गुरुवार को दिल्ली खेल पत्रकार संघ (डीएसजेए) द्वारा साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डीएसजेए ने अपने वार्षिक पुरस्कार समारोह के दौरान दिग्गज कुश्ती कोच महाबली सतपाल को ‘लाइफ टाइम एचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया।

इनके अलावा जूनियर हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह को साल के सर्वश्रेष्ठ कोच के पुरस्कार से नवाजा गया। उनके नेतृत्व में भारत की जूनियर हॉकी टीम ने 15 साल का सूखा खत्म करते हुए विश्व कप का खिताब जीता।

[@ विराट कोहली इन 17 वनडे में कर चुके हैं कप्तानी, ऐसा रहा प्रदर्शन]

इस समारोह में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत की टी-20 क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाले खिलाड़ी ऋषभ पंत को साल के सर्वश्रेष्ठ उभरते खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही इस समारोह में ‘डब्ल्यूडबल्यूडब्ल्यू डॉट डीएसजेएस्पोट्र्स डॉट इन’ वेबसाइट भी लांच की गई।

इस समारोह में कई दिग्गज पत्रकारों को खेल पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया, जिनमें हरपाल सिंह बेदी, रोशन सेठी, वेटुरी श्रीवत्स, केवल कौशिक, के. दत्ता, जगन्नाथ राव, के.पी. मोहन, एस. संताना, आशुतोष राय, मनोज चतुर्वेदी, कुलदीप लाल, अरुण जैन, कुलदीप राठौर और सुरैश कौशिक शामिल रहे।
(आईएएनएस)

[@ वर्ष 2017 में विराट कोहली का यह रिकॉर्ड टूटना मुश्किल, देखें टॉप-10]