सर्जिकल स्ट्राइक का जवाब अखनूर:सईद

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 जनवरी 2017, 11:00 AM (IST)

नई दिल्ली। आतंकी हाफिज सईद का कहना है कि अखनूर में हुआ आतंकी हमला उसने ही करवाया है। साथ ही उसने अखनूर हमले को सर्जिकल स्ट्राइक का बदला भी बताया है। ऑडियो टेप में हाफिज सईद ने कहा कि मोदी सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं, मैंने मोदी को जवाब दे दिया है। नवाज शरीफ जवाब नहीं दे पाए लेकिन अल्लाह की रहमत से मैंने मोदी को जवाब दे दिया। दरअसल हाफिज का एक ऑडियो सामने आया है।

इस ऑडियो में हाफिज सईद यह कहता दिख रहा है कि कश्मीर के अखनूर में जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स कैम्प पर आतंकियों ने हमला किया था। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार हाफिज का दावा है कि चार पाकिस्तानी आतंकियों ने अखनूर के जीआरईएफ कैम्प पर हमला किया और वे सुरक्षति लौट आए।

हाफिज इसे बदले का सर्जिकल स्ट्राइक बता रहा है। हाफिज सईद ने ऑडियो टेप में यह भी स्विकारा है कि 9 जनवरी को हुआ आतंकी हमला उसके लोगों ने ही किया है। हाफिज का यह ऑडियो पाक अधिकृत मुजफ्फराबाद में बुधवार को सैकडों जमात आतंकियों को संबोधित करते हुए का है। यह ऑडियो टेप दो मिनट का है।


[@ हर बार ठगा महसूस करते कर्मचारी, अटके हैं 70 हजार से ज्यादा प्रमोशन]

इस टेप में हाफिज सईद ने कहा है कि परसों शाम को चार नौजवान जम्मू के अखनूर में स्थित कैम्प में दाखलि हुए। आगे हाफिज सईद ने कहा कि वे आर्मी कैम्प में दाखिल हुए और उन्होंने भारतीय सुरक्षा बलों के 10 कैम्प को नेस्तनाबूद कर दिया और सुरक्षति वापस लौट आए और उनका बाल-बांका भी नहीं हुआ. ये एक किरदार है,

यही है सर्जिकल स्ट्राइक। ज्ञातव्य है कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में 9 जनवरी को एलओसी के पास बटाल गांव में जीआरईएफ कैंप आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में जीआरईएफ के 3 कर्मचारी मारे गए थे।

[@ EXCLUSIVE: डिंपल यादव को दी जाएगी अहम जिम्मेदारी]