मॉडल स्टेशन पर नहीं कोई सुविधा, गंदगी के लगे हैं ढेर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 जनवरी 2017, 10:44 AM (IST)

नागौर। जोधपुर से जयपुर के बीच तक उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मण्डल का ग्रामीण क्षेत्र के लिहाज से सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन डेगाना रेलवे अधिकारियों व प्रशासन की उदासीनता व अनदेखी का शिकार है। यह नाम का मॉडल रेलवे जंक्शन है। रेलवे जंक्शन पर सुविधाओं की बात आती है, तो यहां पर गंदगी, कचरे के ढेर, लावारिस पशुओं का जमावड़ा और परिसर में चहुंओर अंग्रेजी बबूल उगे हैं। डेगाना का मॉडल रेलवे जंक्शन बदतर है। रेलवे जंक्शन पर मुख्यद्वार पर ही नागौर रोड की ओर चारों ओर गदंगी व कचरे के ढ़ेर लगे हैं। रेलवे कर्मचारियों के क्वार्टरों के पास ही कचरा पड़ा रहता है। इससे रेलवे कर्मचारियों सहित जंक्शन पर आने वाले यात्री भी परेशान हैं। जंक्शन के एक मात्र शौचालय की भी सफाई नहीं होती है। सुलभ शौचालय व महिलाओं के लिए अलग से शौचालय नहीं है। चांदारूण रेलवे फाटक की ओर रेलवे के पुराने समय से ही रेलवे फील्ड के नाम से मुख्य बाजार के बीच जमीन खाली पड़ी है। इस पर पहले रेलवे ने कर्मचारियों के क्वार्टर बनाने शुरू किए थे, लेकिन बीच में ही काम बंद हो गया। इसके बाद से यहां अंग्रेजी बबूल व झाडिय़ां उग गई है। चारों ओर सब्जी व फल विक्रेताओं सहित मिठाई की दुकानों का कचरा, गदंगी और पॉलीथिन सहित कचरा फेंक देते हैं।

[@ नई व पुरानी एक लाख की करेंसी से ठगी का था प्रयास, जानिए कैसे,,,,]