LGने लौटाई DTC किराया घटाने की फाइल

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 जनवरी 2017, 09:21 AM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार और नए एलजी के बीच जंग शुरू हो गई है। दिल्ली में नए उपराज्यपाल अनिल बैजल और सरकार के बीच डीटीसी बसों के किराए को लेकर तकरार शुरू हो गई है।

अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार की डीटीसी बसों के किराए में कटौती की फाइल वापस लौटा दी है। ज्ञातव्य है कि दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को डीटीसी बसों के किराए 75 फीसदी तक घटाने का प्रस्ताव दिया था। इस पर नए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सरकार को यह फाइल वापस लौटा दी है।

ज्ञातव्य है कि दिल्ली के परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिसंबर में डीटीसी बसों के किराए में कटौती की घोषणा की थी। इसके बाद इस हफ्ते की शुरूआत में दिल्ली सरकार ने डीटीसी बसों के किराए में कटौती वाले प्रस्ताव की फाइल उपराज्यपाल अनिल बैजल को भेजी थी।


[@ अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे]

ज्ञातव्य है कि दिल्ली में बढते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने प्रस्ताव दिया था कि एसी बसों का किराया 10 रुपये और नॉन एसी बसों का किराया 5 रुपये किया जाए।

[@ देह व्यापार करने वालों की अब खैर नहीं....]