जोधपुर में फरारी काट रहे थे हरियाणा के बदमाश, सरगना पर हत्या व लूट के मामले

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 जनवरी 2017, 09:03 AM (IST)

जयपुर। हत्या व लूट के हार्डकोर बदमाश हरियाणा से आकर जोधपुर में चार माह से फरारी काट रहे थे। एसओजी जयपुर की टीम ने हरियाणा के पांच हार्डकोर बदमाशों समेत सात को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास ऑटोमेटिक हथियार, कारतूस, तीन लग्जरी कार व स्मैक मिला है। एसओजी ने सभी को जब्त कर लिया। आरोपी संदीप उर्फ सेठी, सुरेन्द्र उर्फ सुंदर, हरिओम, बलजीत व हवा सिंह हरियाणा के हिसार और भंवरलाल व बिरमाराम औंसिया जोधपुर के रहने वाले है। आरोपी संदीप गैंग का सरगना है और दिल्ली व हरियाणा में 19 से ज्यादा हत्या, लूट, मारपीट के मुकदमे दर्ज हंै। संदीप और हरिओम पर हरियाणा पुलिस ने पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। आरोपियों का एक साथी अमित फरार हो गया। माना जा रहा है कि आरोपी अमित के पास हरियाणा में आनंदपाल ने फरारी काटी थी और कुछ दिनों पहले दोनों साथ ही थे। एसओजी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एटीएस के एडीजी उमेश मिश्रा ने बताया कि कुछ दिनों पहले आईजी दिनेश एमएन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा के कुछ हार्डकोर बदमाश जोधपुर के औंसिया, कुडी भगतासनी, कालीबैरी और शास्त्रीनगर इलाके में रहने वाले कुछ बदमाशों के पास फरारी काट रहे है और उनके पास हथियार है। ऐसे में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना परएसओजी की टीम ने गुरुवार को जोधपुर के शास्त्रीनगर इलाके में स्थानीय पुलिस की मदद से दबिश देकर हरियाणा के सेठी गैंग के हार्डकोर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनको शरण देने वाले औसिया के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी संदीप व उसके साथी हरियाणा में एक संदीप नाम के व्यक्ति के सरेराह हत्या करने के बाद जोधपुर फरारी काटने के लिए आ गए थे। सभी आरोपी हरियाणा पुलिस के वांटेड है। आरोपियों ने एसओजी की प्रारंभिक पूछताछ में राजस्थान के अलग-अलग जिलों में लूट की 25 से ज्यादा वारदात कबूली हैं। आरोपियों ने पिछले चार माह में फॉरच्यूनर व डंपर लूटने की 17 वारदात कबूली है। आरोपी ऐसे वाहनों को हरियाणा में अपने साथियों को बेच देते थे। आरोपियों ने चिड़ावा में भी लूट की वारदात कबूली है।

[@ हिमाचल: 2016 में वीरभद्र मामला, युग हत्याकाण्ड, केएनएच प्रकरण और भारत-पाक मैच ने बटोरी सुर्खियां]